रांची, 19 मई . देश और दुनियाभर में राष्ट्रवादी उद्योगपति, देशभक्त और मानवता के प्रतीक जमशेदजी जी टाटा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी देश के महान उद्योगपति और टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर सोमवार को जमशेदजी टाटा को याद करते हुये शत-शत नमन किया है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर जमशेदजी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि भारतीय औद्योगिक विकास के आधार स्तंभ और उद्यम के माध्यम से देश की सेवा करने वाले आदर्श उद्योगपति जमशेदजी टाटा की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.
वहीं, दूसरी ओर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रघुवर दास ने भी भारत में औद्योगिकीकरण के पुरोधा, देश के प्रथम स्वदेशी उद्योग के संस्थापक, दूरदर्शी व्यक्ति जमशेदजी नसरवानजी टाटा को उनकी पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि दी है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
IPL 2025: हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, लखनऊ ने नए खिलाड़ी को दिया मौका, प्लेऑफ की आखिरी उम्मीद का इम्तिहान
राजस्थान के सबसे ऊंचे गांव में पहली बार पहुंचा ट्रैक्टर, देखें वीडियो
कैंडिडेट्स आज रात 12 बजे तक दर्ज कराएं आपत्ति, वीडियो में जानें आनलाइन प्रोसेस
टेंट पर बिजली का तार गिरा, वीडियो में जानें करंट लगने से 2 लोगों की मौत
पटना में अंतरराष्ट्रीय क्रेता और विक्रेता सम्मलेन का आयोजन