Next Story
Newszop

डेडलाइन सोमवार : शिक्षामंत्री से नहीं हुई मुलाकात तो आंदोलन तेज करेंगे बर्खास्त शिक्षक

Send Push

कोलकाता, 24 मई .

एसएससी (स्कूल सर्विस कमीशन) की नियुक्तियों में अनियमितताओं के चलते नौकरी से बर्खास्त किए गए शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एक बार फिर शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु से मुलाकात की मांग उठाई है. इन शिक्षकों का साफ कहना है कि अगर सोमवार तक शिक्षामंत्री ने मिलने का समय नहीं दिया, तो वे मजबूरन व्यापक आंदोलन की राह पकड़ेंगे.

शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने बताया कि वे कई बार शिक्षामंत्री को ई-मेल कर चुके हैं और औपचारिक रूप से पत्र भी सौंपा गया है. इसके बावजूद अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है, न ही मिलने का समय तय किया गया है.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे अपनी समस्याओं और भविष्य की अनिश्चितता पर चर्चा के लिए शिक्षामंत्री से सीधी बातचीत करना चाहते हैं. उनका यह भी आरोप है कि सरकार बार-बार उन्हें अनदेखा कर रही है, जबकि वे केवल न्याय और रोज़गार की बहाली की मांग कर रहे हैं.

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, हम कोई विशेष मांग नहीं कर रहे हैं, केवल वही नौकरी वापस चाहते हैं, जिसे हमने मेहनत से पाया था. अगर अब भी सरकार चुप रही, तो सोमवार के बाद आंदोलन को तेज करना हमारी मजबूरी होगी.

/ ओम पराशर

Loving Newspoint? Download the app now