देहरादून, 24 मई . राजधानी देहरादून में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर चलाए गए पुलिस और सीपीयू के संयुक्त अभियान में कुल 130 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई.अभियान के दौरान शहर के प्रमुख कट व चौराहों – जैसे राधा स्वामी सत्संग व्यास कट, बिंदाल कट, ग्रेट वैल्यू तिराहा, कैलाश हॉस्पिटल कट, मातावाला बाग और केवल विहार (सहस्त्रधारा रोड) पर गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर पैनी नजर रखी गई.
अभियान के दौरान गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 60 वाहन चालकों के एमवी एक्ट में चालान किये गए, इस दौरान बिना हेलमेट के 20 , ट्रिपल राइडिंग में 10 और यातायात के अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर 35 वाहन चालकों के चालान किये गए, साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर 05 वाहनों को मौके पर ही सीज़ किया गया.
अभियान के दौरान यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया और आम जनमानस से यातायात नियमों का पालन कर देहरादून पुलिस को सहयोग देने की अपील की. पुलिस ने नियम तोड़ने वालों के फोटो भी जारी किए गए हैं.
—–
/ Vinod Pokhriyal
You may also like
IPL 2025, SRH vs KKR: अरुण जेटली स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर
Monsoon Update: केरल पहुंचा मानसून, महाराष्ट्र में कब करेगा प्रवेश? मौसम विभाग ने तारीख बता जारी किया अलर्ट
नवादा के पांडपा में गोलीबारी मामले की आईजी ने की जांच,कहा होगी शख्त कार्रवाई
एसएसबी ने सिकटीया में निःशुल्क मानव चिकित्सा जांच शिविर का किया आयोजन
द्विजदेनी क्लब ने दसवीं और बारहवीं के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया सम्मानित