पलवल, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मंगलवार को यमुना के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नदी के साथ लगते गांवों का अधिकारियों संग निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्थिति में यमुना का पानी गांवों में प्रवेश न करे, इसके लिए सभी जरूरी प्रबंध समय रहते पूरे किए जाएं। उपायुक्त ने तटबंधों को मजबूत करने के निर्देश दिए और गांवों में लगातार मुनादी करवाने को कहा, ताकि ग्रामीण सतर्क रहें।
उपायुक्त ने मोहना स्थित यमुना पुल सहित बागपुर, दोस्तपुर, राजूपुर खादर, थंथरी और गुरवाड़ी गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने तटबंधों का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि मिट्टी डालकर इन्हें पूरी तरह से मजबूत बनाया जाए। अवैध कब्जों को तुरंत हटाने के आदेश भी दिए। उन्होंने सरपंचों और मौजिज लोगों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली और कहा कि निचले स्तर पर रहने वाले परिवारों को समय रहते सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करवाया जाए। ग्रामीणों को खाद्य सामग्री और जरूरी वस्तुएं पहले से सुरक्षित रखने के साथ ही पशुओं को यमुना किनारे न बांधने की सलाह दी। इस मौके पर बीडीपीओ नरेश कुमार, सिंचाई विभाग के एक्सईएन रोहित कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने गांव चांट स्थित अलीगढ़ रोड पर चांदहट चौक का दौरा किया। उन्होंने निर्देश दिया कि चांदहट व मीसा गांव की ओर जाने वाली सड़कों पर उचित स्थानों पर ब्रेकर बनाए जाएं, ताकि दुर्घटनाओं की संभावना कम हो।
उपायुक्त डॉ. वशिष्ठ ने गांव थंथरी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का भी दौरा किया। यहां उन्होंने मिड-डे मील की स्थिति जानी और कक्षाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा तीसरी और पांचवीं के विद्यार्थियों से टेबल सुनी। पांचवीं की छात्रा प्रिया के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उसे नकद राशि देकर पुरस्कृत किया।
निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने पलवल शहर में अलीगढ़ रोड पर सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने नालों की ब्लॉकेज खोलने और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिले में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
You may also like
जब` 70 साल की रेखा को जबरदस्ती किस करता रहा था ये एक्टर मना करने पर भी नहीं की थी शर्म
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 3 सितंबर 2025 : आज परिवर्तिनी एकादशी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal) 3 सितंबर 2025 : मेष, मिथुन और कन्या राशि के लिए आज का दिन लाभदायक, जानें आदित्य योग का किन-किन राशियों को मिलेगा फायदा
ट्रंप राज में मची उथल-पुथल के बीच कैसे मिलेगा H-1B? भारतीय छात्र 5 स्ट्रैटेजी से पा सकते हैं US वर्क वीजा
उदयपुर में स्कूल की बच्ची से रेप करने वाला जिम ट्रेनर पकड़ा गया, पुलिस लाई सामने तो फूट-फूट रोने लगा