गोपेश्वर, 25 अप्रैल . चमोली जिले के पोखरी बिनायकधार में शुक्रवार को व्यापार संघ अध्यक्ष बीरेंद्र राणा के नेतृत्व में तमाम सामाजिक संगठनों ने कश्मीर पहलगाम में आतंकी हमले पर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका. पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर प्रदर्शन भी किया.
शुक्रवार को व्यापारियों के साथ तमाम सामाजिक संगठनों ने पोखरी बिनायकधार चौराहे पर एकत्र हुए. पहलगाम में आतंकी हमले को पाक प्रायोजित बताते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन किया. हमले के मृतकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.
इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष बीरेंद्र राणा ने कहा कि कश्मीर में भारतीय नागरिकों सैलानियों पर हुए हमले से पाकिस्तान का आतंक पोषित चेहरा एक बार फिर से सबके सामने आया है. आतंकवाद के सामने देश का कोई नागरिक नहीं झुकेगा. पूरा देश एकजुट है और आतंकियों के खिलाफ मजबूती से खड़ा है. उन्होंने भारत सरकार से पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि पूरा देश इन पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है.
इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पन्त, डॉ. मातबर रावत, अमर सिंह, विष्णु चमोला, रमेश चौधरी, विक्रम नेगी, प्रवेश भंडारी, रोहित सिंह आदि मौजूद थे.
/ जगदीश पोखरियाल
You may also like
Emraan Hashmi's 'Ground Zero' Opens to a Disappointing ₹37 Lakh on Day 1 Amid Cancelled Shows and Low Turnout
चाइना मीडिया ग्रुप ने अंतर्राष्ट्रीय घुड़सवारी महासंघ के साथ सहयोग किया
उमरान मलिक पुनर्वास और क्रिकेट कार्यक्रम में वापसी के लिए केकेआर में शामिल हुए
5 आईपीएल खिलाड़ी जिन्होंने एक ही मैच में मचाया तहलका और फिर हो गए पूरी तरह 'फ्लॉप', फैंस हुए निराश
जीवन से दुख तकलीफे होंगी दूर संकट मोचन की हैं इन 3 राशियों पर रहेगी नज़र, मिलेंगी ढेरो खुशिया