फतेहपुर, 02 मई . जिले में शुक्रवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित मोटरसाइकिल चालक ने ट्री गार्ड को जोरदार टक्कर मार दी. घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है.
हथगांव थाना क्षेत्र के पलिया बुजुर्ग मजरे सेनीपुर गांव निवासी भीम सिंह(25) और उसका दोस्त शिवम सिंह बीती रात मोटरसाइकिल से हथगांव कस्बे में एक शादी समारोह में गए थे. आज सुबह घर लौटते समय तेज रफ्तार अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार सड़क किनारे ट्री ब्रिक गार्ड से टकरा गई. टक्कर में भीम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. पीछे बैठा उसका साथी शिवम गम्भीर रूप से घायल हो गया.
राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शिवम को सीएचसी हथगांव में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
थानाध्यक्ष अनिरुद्ध द्विवेदी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
/ देवेन्द्र कुमार
You may also like
लड़की की हैंडराइटिंग पर फिदा हुई पूरी दुनिया.., कम्पूटर भी हुआ फेल 〥
जलती चिता से चुराई हड्डियां, घाट पर बैठ कर शख्स करने लगा ये काम.. लोगों ने की जांच तो फटी रह गई आंखें 〥
खुलासा! दुनिया में इस जगह खाया जाता है सबसे ज्यादा बीफ, यह बात जरूर जान लें 〥
एक राजा बहुत ही अहंकारी हुआ करता था। लेकिन साथ में ही ये राजा दान करने में भी काफी विश्वास करता था और समय-समय पर चीजों का दान किया करता था। एक दिन राजा ने सोचा की कल मेरा जन्मदिवस है 〥
दिमागी पहेलियों से बढ़ाएं अपनी सोचने की क्षमता