मीरजापुर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के मीरजापुर जनपद अंतर्गत चुनार में राघवेन्द्र रामलीला नाट्य समिति के तत्वावधान में Monday की रात भरत मिलाप का भव्य आयोजन किया गया. इस दौरान भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता के 14 वर्ष के वनवास पूर्ण कर अयोध्या लौटने की लीला देख श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे.
नंदीग्राम पहुंचने पर जब हनुमान जी ने भरत को प्रभु श्रीराम के आगमन का समाचार दिया, तो भरत और शत्रुघ्न गुरु वशिष्ठ के साथ उनके स्वागत की तैयारी में लग गए. मंच पर जैसे ही भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण पहुंचे, तो वातावरण “जय राम” के जयघोष से गूंज उठा.
भरत और श्रीराम के मिलन का दृश्य इतना भावनात्मक था कि हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों की आंखें नम हो गईं. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने अपने गुरु वशिष्ठ, माताओं कौशल्या, कैकेयी, सुमित्रा का आशीर्वाद लिया और भाइयों भरत व शत्रुघ्न से गले मिलकर भावुक हो उठे.
चारों भाइयों और माता सीता के रथ पर नगर भ्रमण के दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूब गया. जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर भगवान का स्वागत किया. रातभर जय श्रीराम के जयघोष और भक्तिमय संगीत से चुनार नगरी गूंजती रही.
इस अवसर पर एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, सीओ मंजरी राव, कोतवाल विजय शंकर सिंह सहित समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पांडेय, संरक्षक बचाऊ लाल सेठ, उपाध्यक्ष अमित गुप्ता ‘मिट्ठू’ व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
दिमाग की नस फटने से 1 दिन` पहले शरीर देता है ये संकेत, इग्नोर करने पर आता है अटैक
डायबिटीज और लिवर स्वास्थ्य: सुरक्षित रखने के उपाय
अलवर में धर्म परिवर्तन कराने वाला गिरोह पकड़ा गया, 5 आरोपी गिरफ्तार
पेमेंट गेटवे फोनपे और मास्टरकार्ड इकोसिस्टम-वाइड डिवाइस टोकनाइजेशन करेंगे लॉन्च
पीएम मोदी के सत्ता में 24 साल पूरे होने पर रवि शंकर प्रसाद ने दी बधाई, कहा-यह समर्पण और राष्ट्रभक्ति की यात्रा