कोलकाता, 03 नवंबर (Udaipur Kiran) . West Bengal के पूर्व वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक पर sunday रात सॉल्ट लेक स्थित उनके आवास के बाहर एक अज्ञात युवक ने हमला कर दिया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित को पकड़ लिया है.
पुलिस के अनुसार, मल्लिक को चेहरे पर प्रहार किया गया जिससे वे सड़क पर गिर पड़े. घटना के समय वे हाबरा से लौटकर अपने घर में स्थित कार्यालय में प्रवेश कर रहे थे. हमले के बाद मल्लिक जोर से मदद के लिये चिल्लाने लगे, जिसके बाद कार्यालय में मौजूद तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता दौड़ कर पहुंचे और किसी तरह हमलावर को रोकने की कोशिश की.
तृणमूल कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, युवक इतनी आक्रामकता से हमला कर रहा था कि तीन या चार कार्यकर्ता भी उसे शुरुआती तौर पर रोक नहीं पाए. बाद में अधिक कार्यकर्ताओं के पहुंचने पर मल्लिक को बचाया जा सका. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया.
मल्लिक के चेहरे पर हल्की चोटें आई हैं, हालांकि उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी. घटना के बाद उन्होंने पुलिस से आरोपित के बारे में जानकारी ली.
सूत्रों के मुताबिक, आरोपित को मल्लिक पहचानते भी नहीं हैं. घर के सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि युवक sunday दोपहर तीन बजे से घर के बाहर ही मौजूद था. कुछ समय के लिए वह गायब हुआ और फिर लौटकर जैसे ही मलिक पहुंचे, उन पर हमला कर दिया. हमले की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है.
उल्लेखनीय है कि मल्लिक राशन वितरण घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा वर्ष 2023 में गिरफ्तार हुए थे. 14 महीने जेल में रहने के बाद इस वर्ष जनवरी पंद्रह को उन्हें जमानत मिली थी. उस दौरान भी वे Chief Minister ममता बनर्जी की कैबिनेट का हिस्सा बने रहे थे, लेकिन बाद में उन्हें मंत्रिपद से हटा दिया गया. पुलिस इस हमले के पीछे की मंशा को लेकर जांच में जुटी हुई है.
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like

दुनिया के सबसे अमीर एक्टर का 2 लाख का चश्मा और 46 लाख की घड़ी, 'किंग' के लिए पर्दे तक पहुंची शाहरुख की रईसी

Industrialist Gopichand P Hinduja Passes Away : हिंदुजा समूह के चेयरमैन गोपीचंद पी हिंदुजा नहीं रहे, लंदन के अस्पताल में हुआ निधन

अभिषेक गुप्ता से अलगाव बर्दाश्त नहीं कर पाई पूजा शकुन पांडेय, चार्जशीट में हत्याकांड के कारणों पर बड़ा खुलासा

Vi Prepaid Plans : 50GB डेटा अब मिल रहा है एकदम फ्री वो भी 365 दिन की वैलिडिटी के साथ

Zoho की नई सौगात, अपनी नोटबुक में भर डाले ढेर सारे फीचर्स, आपको मिलेंग ये फायदे




