हुगली, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
बंगाल भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार Saturday को श्रीरामपुर पहुंचे और वैद्यबाटी में कार्यकर्ता सभा में शामिल हुए. सभा में उन्होंने तृणमूल सांसद और शासक दल पर तीखा हमला बोला.
सुकांत मजूमदार ने कहा,
कल्याणदा अगर खेलने बुलाते हैं, तो मैं कार्यकर्ताओं से कहता हूं कि अच्छे से खेलो. मैं खेलना पसंद करता हूं. जो खेल कल्याणदा खेलना चाहते हैं, वही खेलेंगे. चुनौती मैं पहले ही स्वीकार कर चुका हूं. मैं तो श्रीरामपुर में खड़ा हूं. जिसने चुनौती दी थी, वह अब फुस होकर रह गया.
सभा में सुकांत मजूमदार ने करीब एक किलोमीटर खुद बाइक चलाकर पहुंचे. इस पर उन्होंने कहा,
कल्याणदा शायद बाद में बहाना बनाएंगे कि वह गाड़ी में थे इसलिए कुछ नहीं कर पाए. इसलिए मैंने बाहर आकर देखा कि मौसम कैसा है. देखा कि कल्याण वहां नहीं, बस अकाल्याण हो गया है.
इसके अलावा उन्होंने शासक दल के खिलाफ चुनौती देते हुए कहा,
आग से डर नहीं लगता. पुलिस नहीं होगी तो 15 मिनट में तृणमूल के सभी ऑफिस बंद हो जाएंगे. अगर शक्ति है तो पुलिस हटाओ, देखेंगे किसके पास कितनी ताकत है.
सुकांत ने यह भी दावा किया कि 2026 में भाजपा बंगाल में सत्ता में आएगी, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदाहरण देते हुए कहा,
जैसे रामचंद्र ने दुर्गा की आराधना कर रावण का वध किया, वैसे मोदी की आराधना से तृणमूल रावण वध होगा. 2026 में यहां भाजपा की सरकार बनेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
फतेहपुर के पटाखा मंडी में लगी भीषण आग, 70 दुकानें जलने से करोड़ों का हुआ नुकसान
पाकिस्तान : बलूचिस्तान में मीथेन गैस की चपेट में आने से चार कोयला खनिकों की मौत
किसानों के मुआवजे को लेकर एनसीपी शरद पवार गुट का 'हल्लाबोल', काली दिवाली मनाने की चेतावनी
राजस्थान : दीपावली की रौनक के बीच झुंझुनूं में सुरक्षा का विशेष इंतजाम, हाई अलर्ट पर फायर ब्रिगेड
महाराष्ट्र के नासिक में कर्मभूमि एक्सप्रेस से गिरकर दो की मौत