हरिद्वार, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने रविवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट के हरिद्वार स्थित आवास तरुण हिमालय शिवलोक पहुंचे और उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना। इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच लंबी वार्ता हुई।
मुलाकात के बाद हरक सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड आंदोलन में दिवाकर भट्ट की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। जिस उद्देश्य से राज्य का निर्माण हुआ था, उसे हम अब तक पूरा नहीं कर पाए हैं। विशेषकर पौड़ी मंडल की स्थिति चिंताजनक है, जहां लगातार पलायन बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आंदोलन की भावना के अनुरूप विकास नहीं हो पाया, इसलिए अब राज्य में कुछ नया होने जा रहा है। राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात को उत्तराखंड की राजनीति में नई संभावनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
SA20 सीजन 4 की नीलामी में 541 खिलाड़ियों का महासमर, लेकिन एक भी भारतीय स्टार नहीं शामिल!
भीलवाड़ा के आसींद गांव में 30 साल बाद बह निकली खारी नदी, ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्यों छिन जाता है संतान सुख और राजयोग का फल, जब पितृ दोष बन जाता है अशुभ ग्रहों की पीड़ा का कारण
दुनिया भारत पर भरोसा करती है, बिना नाम लिए पीएम मोदी ने अमेरिका को दिया संदेश
बप्पा से आशीर्वाद, माथे पर तिलक... सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी की MPCA में ताजपोशी, पिता ज्योतिरादित्य ने लुटाया प्यार