देहरादून, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा देहरादून सहित प्रदेशभर में धूमधाम में मनाया गया. बन्नू बिरादरी ने परेड ग्राउंड पर आयोजित 78वां दशहरा महोत्सव में अहंंकार के प्रतीक रावण के साथ मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों का दहन किया गया. इस मौके पर Chief Minister ने कहा कि आज हमें यहां सिर्फ पुतला दहन नहीं करना है,बल्कि इस त्योहार से प्रेरणा लेकर हम सभी को अपने अंदर की बुराइयों का त्याग कर सत्य, धर्म और मानवता की राह पर चलने का संकल्प भी लेना है.
इससे पहले नगर में श्रीराम की शोभायात्रा यात्रा दिन में 2 बजे कालिका माता मंदिर मार्ग स्थित गोपीनाथ मंदिर से शुरू हुई. फूलों से सजी ट्राॅली में विराजमान विभिन्न किरदार निभाने वाले कलाकारों का कालिका मंदिर समिति समेत कई जगह पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं ने स्वागत किया. अंसारी मार्ग, पलटन बाजार, घंटाघर, एस्लेहॉल गांधी पार्क से होते हुए शोभायात्रा परेड ग्राउंड पर साढ़े पांच बजे पहुंची. दशहरा के उल्लास में डूबे शहरवासियों ने बैंड और ढोल पर जमकर नृत्य कर श्रीराम के जयकारे लगाए. इसी बीच परेड ग्राउंड इलाके में तेज हवा के साथ वर्षा हुई. रावण वध के बाद अहंंकार के प्रतीक रावण के 121 फुट ऊंचे और 70-75 फुट के मेघनाथ व कुंभकरण के पुतले और उनकी लंका दहन किया गया. इस दौरान करीबन आधे घंटे तक विशेष आतिशबाजी हुई. आकर्षक लाइटिंग से लंका के साथ ही पुतलों को सजाया गया है. अब कल 3 अक्टूबर को भरत-मिलाप कार्यक्रम भी परेड ग्राउंड पर शाम 4 बजे आयोजित किया जाएगा.
इस मौके पर Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दशहरे का पर्व न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर का अमूल्य हिस्सा है बल्कि यह पर्व हमें मानव जीवन में धर्म, सत्य और मर्यादा के महत्व का बोध भी कराता है. यह हमें रावण जैसे अहंकारी और अधर्मी के अंत और भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन के गुणों का स्मरण कराता है. विजयादशमी पर्व हमें हर वर्ष यह भी याद दिलाता है कि अभी भी समाज में कई ’’रावणों’’ का संहार करना बाकी है. समय बदल गया है, लेकिन रावण आज भी अलग-अलग रूपों में हमारे बीच मौजूद है. Chief Minister ने कहा कि विश्वभर के करोड़ों सनातन प्रेमियों के आस्था के केंद्र भगवान श्रीराम ने सद्गुण और धर्म के महत्व को रेखांकित करने के लिए ही इस संसार में जन्म लिया. श्रीराम का आदर्श जीवन हमें यह सिखाता है कि जीवन में कितनी भी विपरीत परिस्थितियां क्यों न हों,हमें अपने सिद्धांतों और वचनों का पालन अवश्य करना चाहिए.
Chief Minister ने कहा कि विजयदशमी के अवसर पर सभी Uttarakhandवासी यह संकल्प लें कि हम प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान देंगे. साथ ही देश को विश्व गुरु बनाने के प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने के लिए भी हम सब मिलकर कार्य करेंगे. आने वाले समय में Uttarakhand पूरे देश और विश्व के लिए एक आदर्श राज्य बन सके. Chief Minister ने कहा कि प्रभु श्रीराम के आदर्शों से प्रेरणा लेकर Uttarakhand को देश का अग्रणी राज्य बनाने के अपने “विकल्प रहित संकल्प’’ को पूर्ण करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं.इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक खजानदास, सविता कपूर सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
दिल्ली: वक्ताओं ने आरएसएस की स्थापना की जरूरत और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला
महाराष्ट्र को 6,418 करोड़ रुपए का 'कर हस्तांतरण' जारी, अजित पवार ने पीएम मोदी का जताया आभार
खंडवा हादसा: पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की मदद का ऐलान
बिहार चुनाव : खगड़िया विधानसभा सीट पर शह-मात की सियासी जंग, जानें कौन किसपर भारी?
चंदौली : नाराज प्रेमी ने घर में घुसकर प्रेमिका को मारी गोली, बाद में की खुदकुशी