धमतरी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह गरिमामय और हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। इसी कड़ी में 13 अगस्त को डाॅ शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल परिसर में अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया।
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित इस पूर्वाभ्यास में मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के अनुसार सभी गतिविधियों का सफलतापूर्वक अभ्यास किया गया। पूर्वाभ्यास के दौरान मुख्य अतिथि के मंच पर आगमन, परेड निरीक्षण, ध्वजारोहण, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, मार्च पास्ट, हर्ष फायर, प्लाटून कमांडरों से परिचय, पुरस्कार वितरण और फोटो सेशन शामिल थे। इस अवसर पर एसपी सूरज सिंह परिहार, अपर कलेक्टर रीता यादव, एसडीएम पीयूष तिवारी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे। मुख्य समारोह 15 अगस्त को सुबह नौ बजे डा शोभाराम देवांगन स्कूल परिसर में आयोजित होगा, जिसमें कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे। कार्यक्रम में सलामी, राष्ट्रगान, मुख्यमंत्री का संदेश वाचन, बलिदानी परिवारों का सम्मान और उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम स्थल को सजाया जा रहा:
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह शहर के डा शोभाराम देवांगन शासकीय उमावि एकलव्य खेल मैदान में होगा। इसके लिए तैयारियां की जा रही है। मैदान को आकर्षक सजाया जा रहा है। ध्वजारोहण समेत कई अन्य तैयारी में अधिकारी-कर्मचारी लगे हुए है। 14 अगस्त की रात तक पूरी तैयारी हो जाएगी।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
Delhi Rain: झमाझम बारिश के बारिश के बीच दिल्ली-NCR की ट्रैफिक सिस्टम हैंग, सड़कों पर लगा लंबा जाम
एक पैर खोया लेकिन हिम्मत नहीं: दिव्यांग की मेहनतˈ देख शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे कामचोर लोग
Who Is Saaniya Chandhok In Hindi: कौन हैं सानिया चंडोक?, सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन से हुई है सगाई
कम उम्र में बढ़ रहा हार्ट अटैक का खतरा, योग से रखें दिल को फिट और रहें जवान
लड़की के साथ कैफे में बैठा था मुस्लिम युवक, खींचकर बाहर ले गए 10 लोग… फिर गांव में घुमा-घुमाकर इतना पीटा, हो गई मौत