जबलपुर, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . मप्र के जबलपुर में खमरिया घाना के सेंट फ्रांसिस स्कूल में पढऩे वाले एक दर्जन बच्चों की मंगलवार को अचानक स्वास्थ्य बिगडऩे से सनसनी फैल गयी. जिसके चलते अभिभावकों सहित अन्य लोगों ने तत्काल ही उन्हें सेठ गोविन्ददास जिला चिकित्सालय विक्टोरिया लाया गया. बताया जाता है कि दो बच्चों की हालत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया था. जो अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
अस्पताल पहुंचे परिजन ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्कूल की पानी की टंकी में कुछ जहरीली वस्तु डालने की आशंका है. जिसके चलते बच्चों को उल्टियां और दस्त होने लगे थे. समय रहते इलाज नहीं मिलता तो बड़ा हादसा हो सकता था. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार बच्चों को 24 घंटे के लिए निगरानी में रखा गया है.
मोहन जिला प्रशासन की तरफ से जारी बयान में यह बताया गया है कि खमरिया थाना के अंतर्गत घाना स्थित सेंट फ्रांसिस हाई स्कूल की जिला अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती दोनों छात्राओं की हालत सामान्य और खतरे से बाहर है. लगभग बारह वर्ष की दोनों छात्राओं को स्कूल में पानी पीने के बाद उल्टियां होने पर दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जिला अस्पताल में उपचार के लिये लाया गया था. उन्हें अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है और उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है.
सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा ने बताया कि दोनों छात्रायें पूरी तरह होश में है और घटना के बारे में जानकारी भी दे रही हैं. पुलिस द्वारा उनके बयान दर्ज किये गये हैं. जानकारी मिलते ही कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने सीएमएचओ से छात्राओं के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके समुचित उपचार के निर्देश दिये.
पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल परिसर से पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. वहीं खमरिया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like

बिहार चुनाव: पहले चरण के लिए मतदान 6 नवंबर को, 14 मंत्री आजमा रहे अपना भाग्य

इंदौरः कलेक्टर ने भेरूघाट का किया निरीक्षण. व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिये निर्देश

केंद्रीय राज्यमंत्री उईके आकाशवाणी के कार्यक्रम हमारा बैतूल में हुए शामिल

'मैं आपको बताऊंगा नीतीश कुमार को क्यों हटाना है?', प्रशांत किशोर ने औरंगाबाद में लोगों को दिलाई एनडीए को वोट न देने की शपथ

कार्तिगाई दीपम : प्रकाश का महापर्व, दो पौराणिक कथाओं से जुड़ा तमिल उत्सव




