धमतरी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) . जिले में मानसून इन दिनों सक्रिय है और रुक-रुककर खंड वर्षा का दौर जारी है. 22 सितम्बर की सुबह अचानक मौसम ने करवट लेते हुए तेज आंधी-तूफान के साथ लगभग 15 से 18 मिनट तक जोरदार बारिश की. वहीं शाम को करीब पौने पांच बजे फिर से गरज-चमक के साथ आधे घंटे तक झमाझम वर्षा हुई. इस दौरान शहर और आसपास के क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित रहा. शाम की बारिश ने जहां उमस और गर्मी से राहत दी, वहीं किसानों को फसल नुकसान की चिंता में डाल दिया है.
तेज बारिश से शहर के अंबेडकर चौक, रत्नाबांधा, ब्रम्हवौक सहित कई जगहों पर पानी भर गया. कच्ची गलियों और सड़कों पर कीचड़ हो गई. बारिश थमने के बाद मौसम खुला तो लोगों ने राहत की सांस ली.
कृषि क्षेत्र पर भी बारिश का मिला-जुला असर देखने को मिला. लेट वेरायटी के धान फसल के लिए यह वर्षा फायदेमंद साबित हो रही है, जबकि अर्ली वेरायटी के धान फसल नुकसान झेल रहे हैं. खेतों में लहलहा रही बालियों पर तेज बौछार और आंधी-तूफान से धान का वजन बढ़ने से पौधे जमीन पर गिरने लगे हैं, जिससे फसल सड़ने और कीट प्रकोप की आशंका बढ़ गई है.
जिले में औसत 943 मिमी वर्षा दर्ज की गई है
अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के अनुसार, एक जून से अब तक जिले में औसत 943 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. इसमें कुकरेल तहसील में सर्वाधिक 1279 मिमी, नगरी में 1095 मिमी, धमतरी में 1055 मिमी, कुरूद में 844 मिमी, भखारा में 876 मिमी, बेलरगांव में 871 मिमी और मगरलोड तहसील में सबसे कम 678 मिमी वर्षा दर्ज हुई है.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
यूपी में 48 घंटे बाद बारिश की वापसी! मौसम विभाग ने जारी किया 3 दिन का अलर्ट, पढ़ें ताजा अपडेट
Benjamin Netanyahu: फलस्तीन को राष्ट्र का दर्जा देने से भड़के नेतन्याहू, कहा- अमेरिका से लौटने के बाद दूंगा इसका जवाब
Health Tips: रोज सुबह खाली पेट भीगे हुए अंजीर खाने से सेहत को मिलते हैं ये गजब के फायदे
प्रशांत किशारे ने दागा ऐसा तीर, BJP-JDU के नेता बिहार में अपने टॉप नेताओं से मांगने लगे हिसाब
दिल्ली: पुलिस ने सुलझाया स्नैचिंग केस, चोरी के 12 मोबाइल और स्कूटी बरामद