जोधपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran). जयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के तहत एयर कॉनकोर्स (फेज-2) की स्थापना के लिए लिए गए महत्वपूर्ण तकनीकी ब्लॉक के कारण नवंबर और दिसंबर महीने में कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा.
जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक (DRM) अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि तकनीकी कार्य के चलते कुछ ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया जाएगा.
तकनीकी ब्लॉक के कारण ट्रेन 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस, जो 9 से 12, 14, 22 से 24, 26 से 28 और 30 नवंबर से 2 दिसंबर तथा 6 से 9 दिसंबर तक (कुल 18 ट्रिप) जैसलमेर से चलेगी, वह अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा–जयपुर–रेवाड़ी की जगह फुलेरा–रींगस–रेवाड़ी होकर चलेगी.
यह ट्रेन रींगस, नीमकाथाना और नारनौल स्टेशनों पर ठहरेगी.
इसी तरह, 15014 काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस, जो 8 से 11, 13, 21 से 23, 25 से 27 और 29 नवंबर से 1 दिसंबर तथा 5 से 8 दिसंबर तक (कुल 18 ट्रिप) काठगोदाम से चलेगी, वह अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी–जयपुर–फुलेरा की जगह रेवाड़ी–रींगस–फुलेरा होकर संचालित होगी. यह ट्रेन भी नारनौल, नीमकाथाना और रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
ये ट्रेनें रहेंगी रेगुलेट उसी तकनीकी कार्य के चलते ट्रेन 12465 इंदौर–भगत की कोठी रणथंभौर एक्सप्रेस सुपरफास्ट, जो 9, 14, 22, 24 नवंबर और 6, 9 दिसंबर (कुल 6 ट्रिप) इंदौर से चलेगी, वह मार्ग में 20 मिनट तक रेगुलेट रहेगी.
वहीं, ट्रेन 18573 विशाखापट्टणम–भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस, जो 27 नवंबर (एक ट्रिप) को विशाखापट्टणम से प्रस्थान करेगी, उसे परिवर्तित मार्ग सोगरिया–चंदेरिया–अजमेर–मारवाड़ जंक्शन से चलाया जाएगा. यह ट्रेन भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर और मारवाड़ जंक्शन स्टेशनों पर ठहरेगी.
You may also like

काले अंडरवियर से निकला 1 किलो सोना.. तो बोतल के ढक्कन ने भी उगला गोल्ड, कस्टम ऑफिसर भी हैरान

कानपुर: टेस्टी मिड डे मील ने बदल दी स्कूल की लड़कियों की लाइफ, अब पढ़ाई पर फोकस करना आसान

Sun transit: 12 महीने बाद सूर्य मंगल के घर में करेगा प्रवेश, इन राशियों पर होगी धन वर्षा

अपना कचरा दूसरे देशों के दरवाजे पर फेंक रहा चीन, ड्रैगन के दुश्मनों का दोस्त बना भारत, क्या है कारण

पीएम मोदी और ट्रंप फिर कब मिलेंगे? अमेरिकी राष्ट्रपति को चार-चार बार लग चुका है झटका





