रांची, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक हुई।
उपायुक्त ने अधिकारियों को त्योहार के दौरान सामूहिक जिम्मेदारी और टीम वर्क के साथ पूरी कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने साफ कहा कि त्योहार के समय किसी भी सरकारी कर्मियों की छुट्टी मंजूर नहीं होगी, क्योंकि लापरवाही से सुरक्षा और जनसुविधा पर असर पड़ सकता है। इसके अलावे उपायुक्त ने पूजा को लेकर विशेष व्हाट्सएप ग्रुप बनाने और सभी विभागों और पूजा समितियों से समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया। साथ ही, सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी कर किसी भी स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
बैठक में सिविल सर्जन को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर एंबुलेंस और मेडिकल टीम तैनात करने, ट्रैफिक व्यवस्था के लिए एसडीओ सदर को ट्रैफिक एसपी एवं नगर निगम से समन्वय करने का निर्देश दिया गया। नगर निगम को सड़कों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट दुरुस्ती और सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक सुनिश्चित करने को कहा गया।
अग्निशमन विभाग को सभी पंडालों में सुरक्षा इंतजाम करने और बिजली विभाग को जर्जर तारों और ट्रांसफॉर्मरों की मरम्मत करने का आदेश दिया गया। बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था), एसडीओ सदर, रांची नगर निगम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
रात को सोने से पहले भूलकर भी` न पिएं पानी अगर आप भी हैं इन 5 में से किसी एक बीमारी से पीड़ित वरना हो सकता है गंभीर नुकसान
'भगवान' को मैसेज करके लोग पूछ रहे अपने दिल की बात, AI चैटबॉट का चौंकाने वाला इस्तेमाल
विक्रय करार से किसी को जमीन का स्वामित्व नहीं मिलता : हाईकोर्ट
दुनिया में सबसे महंगे बिकते हैं इस` जानवर के आंसू, 26 सांपों के जहर की काट है एक बूंद
पंजाब के अमृतसर में दर्दनाक हादसा, बस की छत में बैठकर सफर कर रहे 4 यात्री लेंटर से टकराए, तीन की मौत, एक घायल