अगली ख़बर
Newszop

मिलावटखोरों पर खाद्य सुरक्षा विभाग का लगातार पड़ रहा चाबुक

Send Push

image

दूध पनीर और खोया का लिया नमूना

गोरखपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . थोड़े से मुनाफे के चक्कर में मिलावटखोर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. अब ऐसे लोगों की खैर नहीं है. जो लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. सहायक आयुक्त खाद्य डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा लगातार ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है बृहस्पतिवार की सुबह को टीम ने एक ऐसे डिलीवरी वाहन को पकड़ा जिसमें 25 किलोग्राम दूषित पनीर मिला जिस टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया.

सहायक आयुक्त खाद्य डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दीपावली पर्व पर मिठाई खोवा की डिमांड ज्यादा बढ़ जाती है और मिलावटखोर ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. अब ऐसे लोगों के खिलाफ जो आदतन अपराध कर रहे उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी . टीम ने आज दूध पनीर और खोया का नमूना लेकर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें