जयपुर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान में सात दिन के अंतराल के बाद मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य के 22 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि चार जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई है।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने शुक्रवार को चार जिलों उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और भीलवाड़ा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, पाली, जालौर, सिरोही, प्रतापगढ़, हनुमानगढ़ और बांसवाड़ा जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी यिका गया है।
गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में तीन इंच तक बारिश दर्ज की गई, जिससे कई शहरों में जनजीवन प्रभावित हुआ। जयपुर, टोंक, सीकर, दौसा और अलवर सहित कई शहरों में तेज बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव हो गया। जयपुर और सीकर में कुछ स्थानों पर पानी का स्तर चार फीट तक पहुंच गया, जिससे यातायात बाधित रहा और सीकर में एम्बुलेंस समेत कई वाहन पानी में फंस गए। धौलपुर में सड़क पर पानी भर जाने के कारण बीमार बुजुर्ग महिला को परिजन चारपाई पर अस्पताल लेकर पहुंचे। वहीं डीग जिले में बारिश के दौरान एक मकान ढह गया।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक वर्षा टोंक जिले के निवाई में 83 मिमी दर्ज की गई। सीकर के रींगस में 58 मिमी, सीकर शहर में 37 मिमी, प्रतापगढ़ के अरनोद में 27 मिमी, अलवर के तिजारा में 40 मिमी और झुंझुनूं के बुहाना में 37 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा करौली के सुरौथ में 38 मिमी, जयपुर के शाहपुरा में 37 मिमी, जमवारामगढ़ में 30 मिमी, जोबनेर में 25 मिमी, भरतपुर के जुरेहरा में 25 मिमी, कामां में 37 मिमी, दौसा के रामगढ़ पचवाड़ा में 27 मिमी और चूरू के राजगढ़ में 21 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
War 2 Box Office: ऋतिक और Jr NTR की फिल्म ने स्वतंत्रता दिवस पर गाड़ा झंडा! दूसरे दिन की कमाई से 100 करोड़ पार
बाजार की दवा नहीं ये देसी रोटी है हरˈ मर्ज़ की अचूक औषधि – बवासीर रूसी जुकाम और पौरुष शक्ति का समाधान
यहां हर मर्द को करनी पड़ती है दो शादीˈ इनकार करने पर हो जाती है जेल
अलास्का में यूक्रेन युद्ध पर नहीं बनी बात... ट्रंप और पुतिन के बीच 3 घंटे बाद बेनतीजा रही बैठक, भारत की बढ़ सकती है मुश्किल
भोपाल में परिवार की सामूहिक आत्महत्या: एक दुखद घटना की कहानी