धमतरी, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . एसपी
कार्यालय में 16 अक्टूबर को यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट आपरेशनल कमांड की आयोजित
समन्वय बैठक में माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में संयुक्त रणनीति, समन्वय और
कार्रवाई को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है.
जिले में
माओवाद उन्मूलन, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ीकरण एवं संयुक्त अभियानों की
प्रभावशीलता बढ़ाने के उद्देश्य से गुरुवार को यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट आपरेशनल कमांड की
आयोजित बैठक की अध्यक्षता एसपी सूरज सिंह परिहार ने की. बैठक में सीआरपीएफ
के कमांडेंट आरके बहाली,अतिरिक्त Superintendent of Police माओवाद शैलेन्द्र पांडेय,
एसडीओपी नगरी विपिन रंगारी, डीआरजी, सीआरपीएफ, सीएएफ एवं जिला पुलिस के
अधिकारी तथा माओवाद प्रभावित थानों के थाना प्रभारी उपस्थित रहे. बैठक में
माओवाद प्रभावित क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति का विश्लेषण किया गया. जंगल
क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों, ग्रामीणों पर माओवादियों के दबाव एवं
हाल की घटनाओं की समीक्षा की गई. सीआरपीएफ, छसबल, जिला पुलिस, डीआरजी एवं
एसआईबी के बीच सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान, समन्वित आपरेशन और गश्त के
लिए साझा प्रोटोकाल निर्धारित किया गया. खुफिया तंत्र को सक्रिय और सुदृढ़
बनाने के लिए केन्द्रीय एवं स्थानीय आसूचना एजेंसियों के बीच त्वरित
प्रतिक्रिया प्रणाली विकसित करने और स्थानीय मुखबिर नेटवर्क को सशक्त करने
पर बल दिया गया. वहीं आमजन से संवाद और विश्वास निर्माण के लिए ग्रामीण
अंचलों में सामुदायिक पुलिसिंग, स्वास्थ्य शिविर, खेल एवं सांस्कृतिक
गतिविधियों के माध्यम से जनता के बीच विश्वास और सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया
गया.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
आमिर खान का गाना गाने का नया अंदाज, शाहरुख और सलमान का साथ
विराट कोहली के RCB से अलग होने की अफवाहों पर, भारत के पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान, कहा 'अभी 3 साल और'
भारत-मिस्र के बढ़ते संबंधों से दोनों देशों के बीच ईवी, रिन्यूएबल एनर्जी और फिनटेक में सहयोग के खुलेंगे द्वार
गजराज राव ने "जॉली एलएलबी 3" की सफलता का जश्न मनाया
आधा वर्ल्ड कप खत्म... अब टीम इंडिया कैसे खेलेगी सेमीफाइनल, सामने है सिर्फ ये एक रास्ता, इन टीमों से खतरा