घटना के बाद बेटी को लेकर फरार हो गया आरोपी
हिसार, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । अग्रोहा थाना क्षेत्र के गांव जगान में पोल्ट्री
फार्म पर रहने वाले नेपाली नौकर ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी
अपनी बेटी को लेकर फरार हो गया।
मृतका की पहचान लगभग 35-40 वर्षीय माया देवी के रूप
में हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम
के लिए भिजवाया।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों पति-पत्नी 24 जुलाई को पोल्ट्री फॉर्म पर काम
करने आए थे। महिला का पति मोहन शराब पीने का आदी था और अक्सर पत्नी से मारपीट करता
था।
मंगलवार सुबह पोल्ट्री फॉर्म मालिक जयवीर ने मोहन को पत्नी को कमरे में ले जाते
देखा। पूछने पर मोहन ने बताया कि पत्नी की तबीयत खराब है। वह दवा लाने का बहाना बनाकर
बाइक लेकर चला गया। काफी देर तक वापस नहीं आने और फोन बंद मिलने पर जयवीर ने कमरे में
जाकर देखा, तो माया देवी की मौत हो चुकी थी। उसके सिर में चोट के निशान थे।
इस पर घटना
की सूचना पुलिस को दी गई। अग्रोहा थाना प्रभारी रिसाल सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को बुलाया। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने साक्ष्य
जुटाए और उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस आरोपी की तलाश में लगी
है लेकिन अभी उसका पता नहीं चल पाया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
भगवान ऐसे दोस्त किसी को न दें वेडिंग गिफ्ट में दीˈ ऐसी चीजदेखकर शर्म से पानी-पानी हो गई दुल्हन
तोंद का नामो निशान मिटा देगा यह 1 गिलास जूस रिजल्टˈ देख कर रह जाओगे दंग
राज्यपाल पटेल माँ नर्मदा की पंच चौकी महाआरती में हुए शामिल
चिता पर आग लगाने ही वाले थे की अचानक चलने लगीˈ साँसे और फिर जो हुआ जान कर उड़ जाएंगे होश
Petrol Pump पर तेल डलवाते वक्त इन 5 बातों का रखेंˈ ध्यान वरना लग जाएगा चूना