बिजनौर ,4 मई . भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर ब्राह्मण समाज ने भव्य शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा में शामिएल भगवान परशुराम का रथ मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा, वहीं हर और भगवान परशुराम के जयकारे गूंजते रहे.
भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के अवसर पर इस वर्ष भी ब्राह्मण समाज ने एक मंच पर आकर भव्य शोभायात्रा निकाली. इस शोभायात्रा को भव्य और अधिक भव्य बनाने के लिए पिछले कई माह से रूपरेखा तैयार की जा रही थी, वही ब्राह्मण समाज के लोग घर घर जाकर अपने समाज के लोगों को आमंत्रित कर रहे थे. कई दिनों की मेहनत के बाद अपने निर्धारित तिथि पर आज रविवार को जिला मुख्यालय पर भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकाली गई. ब्राह्मण समाज के लोग हजारों की संख्या में रामलीला मैदान में एकत्रित हो गए और यहां से भगवान परशुराम की शोभायात्रा शुरू हुई. यह शोभायात्रा डॉक्टर मदन मोहन का चौराहा, सुदामा पार्क, गणेश चौक, रम्मू का चौराहा, बाजार शंभा, घंटाघर, सदर बाजार, डाकघर चौराहा, नगर पालिका चौराहा, सिविल लाइन होते हुए शास्त्री चौक से जजी मार्ग पर स्थित शहनाई मंडप में पहुंचीं. शोभायात्रा में शामिल विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रही, लेकिन भगवान परशुराम का भव्य रथ मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. शोभायात्रा में शामिल बैंड बाजों से निकल रही धार्मिक धुनों ने पूरे वातावरण को भक्ति में बना रखा था. भगवान परशुराम के वंशज हाथों में फरसे आदि लेकर जयकारे लगाते हुए चल रहे थे. शहर के विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा व जलपान के साथ शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया.
/ नरेन्द्र
You may also like
कूलर से करंट लगने पर मासूम बालक की मौत,जांच शुरु
दो दिन से गायब व्यक्ति का पेड़ पर लटका मिला शव, जांच शुरु
चामुंडा मंदिर में जूते पहनकर पहुंचा दूल्हा,विवाद के बाद मारपीट से घायल हुए पुजारी
आयुष मंत्री ने बाबा शिवानंद को आश्रम पहुंचकर दी श्रद्धांजलि,अन्तिम दर्शन को उमड़े भक्त
बरियातू में डॉ कुमकुम के मकान में लगी आग