पलवल, 27 मई . पलवल स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय अंडर-17 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा ने ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब हासिल किया है. प्रतियोगिता में लड़कियों की फ्री स्टाइल कुश्ती में हरियाणा की बेटियों ने 10 में से 7 स्वर्ण पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया.
इस अवसर पर प्रदेश के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम मंगलवार को विशेष रूप से पलवल पहुंचे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि यहां के विजेता पहलवान आगामी वियतनाम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी देश का नाम रोशन करेंगे. पलवल में आयोजित इस प्रतियोगिता में हरियाणा के पहलवानों ने लड़के व लड़कियों दोनों वर्गों में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की. लड़कियों ने जहां 10 में से 7 स्वर्ण पदक जीते, वहीं लड़कों ने भी 10 में से 5 स्वर्ण पदकों के साथ अपनी धाक जमाई.
खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा सिर्फ दूध-दही, खेती और संस्कृति के लिए ही नहीं, बल्कि अब पूरे देश में खेलों की राजधानी के रूप में जाना जाता है. उन्होंने कहा, हर मैट पर हरियाणा के खिलाड़ी हौसले, मेहनत और जीत की नई कहानियां लिख रहे हैं. यह गर्व की बात है कि राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन पलवल में हुआ है.
फ्री स्टाइल कुश्ती में बेटियों की धाक
अंडर-17 महिला वर्ग फ्री स्टाइल में चेष्टा, रचना व रूतुजा ने जीता स्वर्ण
अंडर-17 नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन विभिन्न वर्गों की लड़कियों की फ्री स्टाइल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. 40 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा प्रदेश की चेष्टा ने स्वर्ण, उत्तर प्रदेश की प्रीति यादव ने रजत, दिल्ली की दिशा और महाराष्ट्र की स्नेहल ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक, 43 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा की रचना ने स्वर्ण, छत्तीसगढ की सुभद्रा यादव ने रजत, दिल्ली की खुशी व महाराष्ट्र की अनुष्का ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक, 46 किलोग्राम भार वर्ग में महाराष्ट्र की रूतुजा ने स्वर्ण, दिल्ली की अदिती कुमारी ने रजत, राजस्थान की कशिश गुरजार और हरियाणा की पूजा ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक जीता. इस आयोजन में भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, महासंघ के उपाध्यक्ष दर्शन लाल, कोषाध्यक्ष डॉ. एस.पी. देशवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. सभी ने खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और आयोजन के लिए पलवल जिला प्रशासन की सराहना की.
/ गुरुदत्त गर्ग
You may also like
नालंदा जिले में खरीफ प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
जम्मू में 8 लाख से अधिक मूल्य के 45 खोए और चोरी हुए स्मार्टफोन बरामद
समर कैंप: भाषाई विविधता और समग्र शिक्षा का अद्भुत समन्वय
छह जिलों के सर्वोदय विद्यालयों में जल्द पूरा होगा ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण
डीएम ने सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश