फारबिसगंज/अररिया, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) ।फारबिसगंज की ‘संवेदना’ संस्था एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश करते हुए सामने आई है। संस्था ने अंचल कार्यालय परिसर में मिले एक लावारिस शव का पूरे सम्मान और प्रोटोकॉल के साथ अंतिम संस्कार किया। यह संस्था लावारिस लाशों को सम्मानपूर्वक अंतिम विदाई देने का कार्य करती है।
बता दें कि जब शहर में ‘संवेदना’ जैसी कोई संस्था नहीं थी, तो लावारिस शवों के साथ अक्सर दुर्व्यवहार होता था और उन्हें जैसे-तैसे निपटा दिया जाता था। ‘संवेदना’ ही एक ऐसी संस्था है, जो इन बेसहारा शवों को सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार देती है। संस्था के इस मानवीय कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है। यह संस्था समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश देती है कि हर व्यक्ति का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार होना उसका अधिकार है, भले ही उसकी पहचान न हो पाए। ‘संवेदना’ संस्था के इस सराहनीय कार्य के लिए लोग उन्हें साधुवाद दे रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar
You may also like
दोनों तरफ दौड़ लगाते गार्ड और बीच में शिवराज, एनर्जी से लबरेज 'मामा' ने चलाई साइकिल, दे दिया ये बड़ा संदेश
दोस्त की बीवी को ले गया मनाली ट्रिप पर, वापस लौटे तो पति ने लिया ऐसा बदला
अखिलेश, राहुल और तेजस्वी खुद को विध्वंसक तत्वों का सबसे बड़ा लंबरदार समझते हैं, बोले केशव प्रसाद मौर्य
4 साल पहले लिया रिटायरमेंट... फिर वापसी और अब पूरे किए 10000 इंटरनेशनल रन, सिर्फ 2 खिलाड़ी उनसे आगे
गैर मर्दों की बाहों में झूलती है, पेट्रोल तो कभी चाकू लेकर… पत्नी की शिकायत लेकर पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचा पति