जयपुर, 23 मई . नौतपा से पहले ही राजस्थान पर भीषण गर्मी और बदले मौसम का कहर जारी है. राज्य के 16 जिलों में लू का प्रकोप बना हुआ है, जबकि कई जिलों में आंधी और बारिश से राहत के साथ जानमाल का नुकसान भी हुआ है. गुरुवार को चित्तौड़गढ़ और धौलपुर में दीवार और पेड़ गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में आगामी चार-पांच दिन दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, आंधी हल्की मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में भी 24-26 मई के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग में 23 मई को दोपहर बाद मेघगर्जन, आंधी दर्ज होने की संभावना है.
प्रदेश के सात शहरों में गुरुवार काे तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक मापा गया. सबसे अधिक गर्मी श्रीगंगानगर में रही, जहां पारा लगातार दूसरे दिन 47 डिग्री के पार पहुंचा. जैसलमेर में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने जैसलमेर और अन्य दो जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, पाली, जयपुर, कोटा सहित 19 जिलों में यलो अलर्ट के साथ बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है.
गुरुवार शाम चित्तौड़गढ़ जिले के साडास क्षेत्र में तेज अंधड़ और बारिश के चलते एक मकान की दीवार गिर गई. हादसे में शायरी उर्फ शांति (50) पत्नी मगना भील और सूरज (7) पुत्र सुरेश भील की मौत हो गई. राजू उर्फ रतन (12) पुत्र कैलाश भील गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे महात्मा गांधी हॉस्पिटल भीलवाड़ा में भर्ती कराया गया है.
गुरुवार दोपहर बाद भीलवाड़ा, कोटा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़ और झालावाड़ में मौसम बदला. तेज आंधी और बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी. कई स्थानों पर पेड़ और बिजली के खंभे गिरने की खबरें मिलीं. भीलवाड़ा में शाम 5:30 बजे से तेज बारिश शुरू हुई.
उदयपुर में गुरुवार को दिनभर उमस रही. दोपहर बाद बादल छाए, लेकिन थोड़ी देर बाद फिर धूप निकल आई. मौसम विभाग ने यहां यलो अलर्ट जारी किया है.
पाली में अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम 31 डिग्री रहा. झुलसाने वाली गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं. जिला प्रशासन ने दोपहर 12 से तीन बजे के बीच घरों में रहने की अपील की है. लोग चेहरे को ढंककर बाहर निकलते नजर आए और आम, गन्ने का रस व लस्सी जैसे पेय से राहत पाने का प्रयास करते दिखे.
चौमूं में देर रात मौसम बदलने के बाद आई तेज आंधी से दुकानों के बाहर लगे पर्दे बिजली के तारों से टकरा गए, जिससे जोरदार धमाके के साथ शॉर्ट सर्किट हुआ. हालांकि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई.
मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों में राजस्थान के कई जिलों में तापमान 47 डिग्री तक पहुंचने की चेतावनी दी है.
लोगों से दोपहर में धूप से बचने, ढीले कपड़े पहनने और अधिक मात्रा में पानी पीने की अपील की गई है.
—————
/ रोहित
You may also like
बिना उपकरण सीवरेज चैंबर की सफाई के चलते मौत पर मांगा जवाब, आयोग ने भी लिया प्रसंज्ञान
दिवंगत पुत्र की संपत्ति में से मां को भी समान हिस्सा देने के आदेश
IPL 2025: SRH ने RCB के सामने जीत के लिए रखा 232 रनों का लक्ष्य, किशन ने खेली तूफानी पारी
ममता बनर्जी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' आउटरीच कार्यक्रम के बाद संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की
RCB vs SRH: हैदराबाद ने आरसीबी को दिया 232 रनों का लक्ष्य, ईशान किशन ने लगाया अर्द्धशतक