– मृतक जगदाले की बेटी को सरकारी नौकरी देने का भी निर्णय कैबिनेट ने लिया
मुंबई, 29 अप्रैल . मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए महाराष्ट्र के 6 निर्दोष नागरिकों के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद किए जाने का निर्णय लिया है. साथ ही इस घटना के प्रभावितों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद किए जाने का भी निर्णय लिया है. राज्य सरकार इस घटना में मृतक जगदाले की बेटी को सरकारी नौकरी देने का भी निर्णय कैबिनेट की बैठक में लिया है.
पहलगांव में हुए आतंकी हमले में कुल २६ निर्दोष लोगों की जान चली गई थी. इनमें महाराष्ट्र के छह लोगों की मौत हुई थी. इनमें हेमन्त सतीश जोशी (ठाणे), अतुल श्रीकांत मोने (मुंबई), संजय लक्ष्मण लेले (ठाणे), दिलीप देसले (पनवेल), संतोष जगदाले (पुणे) और कौस्तुभ गनबोटे (पुणे की जान चली गई थी. आज कैबिनेट की बैठक में इन छह लोगों के आतंकी हमले में निधन होने पर श्रद्धांजलि दी गई.
———————————
—————
यादव
You may also like
कनाडा चुनाव में मार्क कार्नी की जीत, ट्रंप की धमकियों से आखिरी वक्त में बदला समीकरण
शाही स्नान और अन्य प्रमुख स्नान होती है बेहद लाभकारी, जरूर जाने
उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठकः आतंकवाद पर निर्णायक कार्रवाई की तैयारी, प्रधानमंत्री मोदी ने दी सेना को पूरी छूट
चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार, स्क्रैप यार्ड से बरामद हुआ माल
मुख्य ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार