उज्जैन,31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के उज्जैन जिले के बडऩगर तहसील के समीप ग्राम ऊंटवासा में प्रेम प्रसंग का हैरान कर देने वाला मामला सामने आने के बाद पुलिस भी चौंक गई. गांव में रहने वाली एक महिला अपने समधी के साथ घर छोडक़र भाग निकली. पुलिस ने जब दोनों को खोजा तो उनके बीच प्रेम प्रसंग का खुलासा हुआ.
बडऩगर थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम ऊंटवासा निवासी 45 वर्षीय महिला के बेटे का विवाह ग्राम चिकली में रहने वाले किसान की बेटी के साथ तय हुआ था. दोनों घरों में शादी की तैयारी चल रही थी. इसी बीच दूल्हे की मां और दुल्हन के पिता के बीच प्रेम प्रसंग हो गया. बच्चों की शादी के पहले महिला अपने पति को छोडक़र प्रेमी समधी के साथ घर से भाग निकली. महिला के लापता होने पर बेटे ने बडऩगर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई. पुलिस ने जांच के दौरान महिला और उसके प्रेम को खोज निकाला. जैसे ही यह मामला पुलिस के सामने आया तो परिवार और अधिकारी सब हैरान रहे गए.
प्रेमी के साथ गई महिला
पुलिस ने थाने में महिला के बयान दर्ज किए है. वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है. उसने अपने घर जाने से इंकार करते हुए प्रेमी समधी के साथ चिकली चली गई. बनगर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि दोनों बालिग हैं और यह उनका व्यक्तिगत मामला है.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like

नाबालिगˈ बॉयफ्रेंड को भगा ले गई थी गर्लफ्रेंड, दो महीने बाद बालिग हुआ तो वापस घर लौटे दोनों, मां बोली- बहू तो बनेगी मगर﹒

(संशोधित) उपायुक्त ने बुंडू के सरकारी कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

एक ही परिवार के चार सदस्यों को डायरिया ने लिया चपेट में

शादीˈ के बाद Google पर ऐसी चीजें सर्च करती हैं नई नवेली दुल्हनें जानकर नहीं होगा यकीन﹒

चूहाˈ समेत 5 चीजें सपने में दिखे तो समझिए खुलने वाला है भाग्य मां लक्ष्मी हो गई हैं मेहरबान﹒





