पाकुड, 29 अप्रैल . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को पंचायत सचिव वतन कुमार को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. वतन पाकुड़ जिले के सदर प्रखंड के जमशेदपुर पंचायत का पंचायत सचिव है.
वतन को दुमका से आयी एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. एसीबी की टीम की इस कार्रवाई से सरकारी और अनुबंध कर्मियों में हड़कंप मंच गया है.
मौके पर एसीबी के अधिकारी ने बताया कि लाभुक सिंचाई कूप के निर्माण कार्य को लेकर एजेंट से 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था. इससे लाभुक तंग आकर इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो दुमका से कर दी. शिकायत के आधार पर एसीबी टीम ने जांच शुरू की.
मिली जानकारी के मुताबिक पंचायत सचिव को रिश्वत की राशि देने के लिए सदर प्रखंड कार्यालय के निकट एक छोटे से होटल में बुलाया और वतन ने जैसे रिश्वत की 10 हजार रुपये की राशि ली एसीबी की टीम ने उसे धर दबोचा. इसके बाद टीम ने पंचायत सचिव को बीडीओ कार्यालय में ले गयी और फिर सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे अपने साथ दुमका ले गयी. वहीं इस मामले में एसीबी टीम में शामिल अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
आज सुबह 5 बजे से ग्रहो का महापरिवर्तन इन 5 राशियों अचानक लग सकती हैं लॉटरी, शनिदेव का मिला आशीर्वाद
ट्रंप होटल के बाहर साइबर ट्रक में जोरदार ब्लास्ट, एलन मस्क बोले- ये आतंकी हमला, VIDEO आया सामने 〥
गुरुग्राम में पिता ने बेटे के हत्यारे की खोज में 8 साल बिताए, एक साइड मिरर से खुला राज़
स्विट्जरलैंड में 11 साल के बच्चे डायपर पहनकर स्कूल जा रहे हैं
लखनऊ में नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना