रायगढ़ , 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . छठ पूजा के तीसरे दिन व्रतियों ने छठ घाट में डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. इस मौके पर रायगढ़ के छठ घाटों में भारी भीड़ रही. शहर के सबसे बड़े जूटमिल छठ घाट के साथ ही खर्राघाट, कयाघाट के साथ शहर के तालाबों में हज़ारों की संख्या में भीड़ रही. इस अवसर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी और सांसद भी छठ घाट पहुंचे और पूजा में शामिल होकर लोगों को महापर्व की बधाई दी. अब छठ पूजा के अंतिम दिन यानी मंगलवार को व्रती उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे और इस महापर्व का समापन होगा.
छठ महापर्व हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण त्यौहार है. खासकर उत्तर भारत मंे इस पर्व को खास तरीके से मनाया जाता है. वैसे तो कार्तिक महीने में शुक्ल पक्ष की छठी तिथि को इस पर्व को मनाई जाती है. लेकिन यह त्यौहार 4 दिनों तक मनता है. नहाय खाय और खरना के बाद भगवान सूर्य को डूबते और उगते हुए अर्घ्य देने के बाद 4 दिवसीय व्रत का समापन होता है. Monday को व्रतियों ने छठ पूजा के तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. जूटमिल छठ घाट के साथ ही कयाघाट और खर्राघाट में डूबते सूरज को अर्घ्य देने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी थी. इसी तरह गणेश तालाब और जयसिंह तालाब में भी व्रती अपनी मुराद लेकर पहुंचे थे. इस व्रत को संतान की लंबी आयु, पति के स्वस्थ जीवन और घर-परिवार के सुख-सौभाग्य की कामना के लिए रखा जाता है.
Monday को अर्घ्य देने से पहले बांस की टोकरी को फलों, ठेकुआ, चावल के लड्डू और पूजा के सामान से सजाकर श्रद्धालु घाटों में पहुंचे. जहां सूर्यास्त से कुछ समय पहले सूर्य देव की पूजा करके डूबते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देकर परिक्रमा की गई. जूटमिल छठ घाट में इस दौरान जबरदस्त रौनक देखने को मिला. यहां लाइटिंग की भी विशेष व्यवस्था की गई थी. अस्तागत होते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए यहां अपार भीड़ उमड़ पड़ी. रायगढ़ विधायक और वित्त मंत्री ओपी चौधरी, रायगढ़ सांसद भी भाजपा नेताओं के साथ इस महापर्व में शामिल हुये और लोगों से मिलकर उन्हें छठ पर्व की बधाई दी.
सर्किट हाउस रोड स्थित खर्राघाट में भी अस्तागत सूर्य को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां भी पूरे विधिविधान और परंपरा के अनुरूप अस्त होते सूर्य की आराधना की गई. चूंकि छठ घाटों में भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य देने के लिए आस्था का सैलाब सा उमड़ पड़ा था लिहाजा सुरक्षा को लेकर सभी छठ घाटों में पुलिस की ओर से तगड़े इंतेजाम किये गये थे.
शहर के बीच स्थित गणेश तालाब और जयसिंह तालाब में भी डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए काफी संख्या में भीड़ उमड़ी जहां व्रतियों ने पूरे विधि विधान के साथ सूर्य देव की आराधना की और अर्घ्य देकर उनकी पूजा अर्चना की. तो वहीं शहर से लगे भगवानपुर तालाब में भी आस्था का अद्भुत नजारा छठ पूजा के दौरान देखने को मिला.
छत्तीसगढ़ में भी इस त्यौहार की खूब रौनक रहती है. शहर में कई घाट बने हैं. जहां व्रती अर्घ्य देने पहुंचते हैं. Uttar Pradesh और Bihar से आकर बसे लोगों के अलावा शहर के स्थानीय निवासी भी इस व्रत को विधिपूर्वक कर रहे हैं. Monday की शाम अस्तागत सूर्य को अर्घ्य देने के बाद अब व्रती मंगलवार की सुबह उगते सूर्य की आराधना करेंगे और उनको अर्घ्य देने के बाद इस महापर्व का समापन हो जायेगा.
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान
You may also like

Rajasthan: बेमौसम बारिश से खराब हुई फसलों को लिए मदन राठौड़ ने की सरकार से गिरदावरी की मांग, मिले उचित मुआवजा

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग के गठन को सरकार की मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश, जानिए डिटेल

कन्या साप्ताहिक राशिफल 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 : करियर में सफलता मिलेगी, पारिवारिक संबंधों में सावधानी बरतें

रूस में फंसे ऑयल इंडिया के 2,500 करोड़ रुपये, अमेरिकी प्रतिबंधों से अटका डिविडेंड ट्रांसफर

Dotasra ने सीएम भजनलाल पर साधा निशाना, कहा- महिला सुरक्षा को लेकर आपकी सरकार पूरी तरह फेल…




