नई दिल्ली, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । उच्चतम न्यायालय ने एक शख्स की सजा पूरी होने के बाद भी उसे जेल में रखने पर मध्यप्रदेश सरकार को फटकार लगाते हुए 25 लाख का मुआवजा देने का आदेश दिया है। जस्टिस जेबी पारदीवाला की अध्यक्षता वाली बेंच ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि याचिकाकर्ता अपनी वैध सजा से करीब साढ़े चार साल से भी ज्यादा समय से जेल में बंद था।
कोर्ट ने मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को राज्य की सभी जेलों का सर्वे करने का निर्देश दिया ताकि ये पता चल सके कि कोई भी कैदी अपनी सजा पूरी करने या जमानत मिलने के बावजूद भी जेल में बंद तो नहीं है। दरअसल रेप के दोषी सोहन सिंह ने यचिका दायर किया था।
याचिकाकर्ता को 2004 में निचली अदालत ने दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इस फैसले को याचिकाकर्ता ने मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। उच्च न्यायालय ने 2007 में उसकी उम्रकैद की सजा घटाकर 7 साल कर दी थी। इसके बावजूद उसे जेल में रखा गया था। याचिकाकर्ता को इस साल जून में रिहा किया गया था।
(Udaipur Kiran) /संजय
—————
(Udaipur Kiran) / अमरेश द्विवेदी
You may also like
Asia Cup 2025: तंजीद हसन और सैफ हसन की तगड़ी शुरुआत के बावजूद बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को दिया सिर्फ 155 रनों का लक्ष्य
गाँव के छोर पर बंसी` काका रहते थे। उम्र ढल चुकी थी, मगर हिम्मत अब भी बैल जैसी थी। बेटे शहर का रुख कर चुके थे, खेत-खलिहान भी धीरे-धीरे बिक-बिक कर कम हो चले थे। अब उनके पास बस एक कच्चा मकान था, थोड़ा-सा आँगन और उनकी सबसे बड़ी साथी—बकरी लाली
एशिया कप : बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को जीत के लिए दिया 155 रन का लक्ष्य
न बायपास सर्जरी न दवा` कैसा भी हो हार्ट ब्लॉकेज ये देसी उपाय नसों की कर देगा सफाई
आसमान से बरसी आफत: उत्तराखंड, हिमाचल और महाराष्ट्र में बारिश का कहर, कई लोगों की मौत