पूर्वी चंपारण,29 अगस्त (Udaipur Kiran) । हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस 29 अगस्त को मनाये जा रहे राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में पुरूष एवं महिला वर्ग में 03 कि.मी. के मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
मैराथन का शुभारंभ सांसद राधा मोहन सिंह एवं जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने समाहरणालय स्थित गांधी मूर्ति से संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर किया। मैराथन दौड़ गाँधी मूर्ति से शुरू होकर एवं बलुआ ओवर ब्रिज के नीचे से वापस होते हुए पुनः गाँधी मूर्ति समाहरणालय के पास समाप्त हुआ।
मैराथन दौड़ में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी विजेताओ को नगद पुरस्कार राशि दिया गया। साथ ही 01 से 10 तक के विजेता को प्रमाण पत्र के साथ मेडल प्रदान किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रमोद कुमार, उप महापौर डा. लाल बाबु प्रसाद, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर सुश्री श्वेता भारती,जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन गिरी,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा नित्यम गौरव,जिला खेल पदाधिकारी शुभम कुमार उपस्थित थे। मौके पर जिलाधिकारी खिलाड़ियों को को शुभकामना देते हुए कहा खिलाड़ियों को पूरी इच्छाशक्ति एवं ईमानदारी से नियमित अभ्यास करना चाहिए जिससे राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला एवं राज्य का नाम रौशन हो सकें।
इस मौके पर जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव अरविन्द कुमार, जिला साईक्लिंग संघ के सचिव, सिदार्थ वर्मा, जिला तलवारबाजी संघ के सचिव अप्पु कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
नाबालिग बॉयफ्रेंड को भगा ले गई थी गर्लफ्रेंड, दो महीने बाद बालिग हुआ तो वापस घर लौटे दोनों, मां बोली- बहू तो बनेगी मगर`
कंप्यूटर जैसी है बच्ची की मेमोरी आधे मिनट में बोल दिए यूपी के 75 जिलों के नाम देखें Video`
फरीदाबाद: खेलते-खेलते भाई-बहन ने निगल लिए 16 चुंबक, पेट में दर्द हुआ तो पहुंचे अस्पताल, डॉक्टरों ने बचाई जान
अगर कुत्ता करने लगी ऐसी हरकतें तो समझिये होने वाला है कोई बड़ा अपशगुन`
चीतों के लिए कूनो ने रुकवा दी 209 करोड़ की सड़क, जंगल के बीच से नहीं निकलेगा हाईवे, NHAI ने भी पीछे खींचे पैर