सोनभद्र, 17 मई . पीपरी थाना क्षेत्र के पाटी ग्राम पंचायत के पहाड़ टोला में शनिवार को प्रेमी प्रेमिका ने फांसी लगाकर जान दे दी. इनके शव पेड़ से लटके मिले हैं और लड़की की मांग सिंदूर से भरी हुई थी. पुलिस शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई.
प्रभारी निरीक्षक नागेश सिंह ने बताया कि पाटी ग्राम पंचायत के पहाड़ टोला निवासी राजकुमार खरवार (22) और मनीषा खरवार एक दूसरे को काफी समय से प्रेम प्रसंग कर रहे हैं. दोनों शादी करना चाहते थे. एक माह पहले इनके मामले में गांव में पंचायत भी हुई थी. जिसमें फैसला हुआ था कि दोनों कभी एक—दूसरे से नहीं मिलेंगे. दोनों ने कहा था कि अब हम अलग-अलग रहेंगे. लेकिन शनिवार सुबह दोनों ने घर के पास जंगल में जाकर एक ही पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर घटनास्थल की जांच की गई है. दोनों ने गमछा और दुपट्टा को एक साथ बांधा और पेड़ पर लटक गए. लड़की की मांग भरी हुई थी. इससे आशंका है कि पहले लड़के ने लड़की की मांग भरी फिर दोनों ने मौत को गले लगा लिया. इधर लड़की के परिजनों ने बताया कि उसकी शादी भी तय हो गई थी. लड़के के पिता ने कहा कि वह लड़के को प्रतिदिन समझाते थे और कहते थे कि लड़की की शादी तय हो गई है, अब तुम्हारी भी शादी कर दी जाएगी. लेकिन दोनों एक दूसरे से अलग नहीं हो सके और फांसी लगाकर जान दे दी.
/ पीयूष त्रिपाठी
You may also like
ज्योति स्कूल प्रबंधन को इतनी छूट क्यों? bJP नेता गौरव तिवारी ने टैक्स वसूली नहीं होने पर रीवा नगर निगम को घेरा
चीन में बनें डॉक्टर, 20 लाख में होगी MBBS, देखें टॉप-10 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट
कैन फिल्म महोत्सव में पेड़ गिरने से घायल हुआ जापानी निर्माता
2025 में जीएसटी नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव
Scarlett Johansson की संघर्ष की कहानी: Lost in Translation के बाद का अनुभव