अररिया 04 नवम्बर(Udaipur Kiran) . प्रधानमंत्री के प्रस्तावित चुनावी दौरे को लेकर डीएम अनिल कुमार एवं एसपी अंजनी कुमार ने संयुक्त रूप से विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से कार्यक्रम स्थल फारबिसगंज हवाईफील्ड का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान डीएम एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, हेलीपैड, यातायात नियंत्रण, एंट्री पॉइंट, एग्जिट प्वाइंट सहित आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया.उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को सभी सुरक्षा संबंधी सभी व्यवस्थाएं अपनी निगरानी में सुनिश्चित करने का निर्देश दिये. साथ ही सभी प्रवेश एवं निकासी द्वारों पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए जाने हेतु निर्देशित किया गया.जिला प्रशासन द्वारा इसके अलावा आपातकालीन व्यवस्था के तहत चिकित्सा, अग्निशमन सहित अन्य प्रशासनिक तैयारियों को लेकर भी लेकर संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया.
मौके पर फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन,एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,बीडीओ, सीओ, नगर परिषद के ईओ सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like

दिल्लीवालों को डरा रहे डेंगू के मामले, हफ्ते भर में इतने केस

आर्मेनिया ने भारत से Su-30MKI लड़ाकू विमान खरीदने के समझौते से किया इनकार, रक्षा मंत्री ने कहा- ऐसा कोई इरादा नहीं

बीआईटी मेसरा के साहित्यिक उत्सव के समापन कार्यक्रम में छात्रों ने बांधा समां

दिल्ली में 7 नवंबर को होगी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन यात्रा, इन रूटों पर ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

वाणी कपूर, स्नेहा सिंह और अमनदीप ड्रॉल की वापसी, जयपुर में शुरू होगा हीरो विमेन्स प्रो गोल्फ टूर का 14वां चरण





