– पिछड़ा वर्ग आरक्षण के संबंध में प्रतिबद्ध Madhya Pradesh सरकार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने Monday देर शाम नई दिल्ली प्रवास के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी से भेंट की. उन्होंने Madhya Pradesh भवन में सांसदगण से भी मुलाक़ात की.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के संबंध में राज्य सरकार द्वारा प्रतिबद्धता के साथ कार्यवाही की जा रही है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोलिसिटर जनरल तुषार मेहता से इस संबंध में विस्तार से विमर्श किया.
हर घर जल पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध Madhya Pradesh सरकार
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी से भेंट कर Madhya Pradesh के लिये पेयजल संबंधी योजनाओं के संबंध में चर्चा की. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी को बताया की जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में सभी जिलों में कार्य हो रहा है. प्रदेश सरकार नागरिकों के लिए घर-घर तक जल पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस दिशा में क्रियान्वित कार्यों की नियमित समीक्षा भी की जा रही है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्र सरकार के अधिकारीगण से भी चर्चा की.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
इंदौरः यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहनों से 14 लाख से अधिक वसूले
मणिपुर : 9 उग्रवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और ड्रग्स बरामद
त्रिपुरा : दुर्गा पूजा में मुख्यमंत्री का सरकारी कर्मचारियों-पेंशनभोगियों को तोहफा, डीए-डीआर में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा
विक्रांत मैसी को '12वीं फेल' के लिए मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार, बताया जीवन का गौरवपूर्ण क्षण
थलापति विजय की फिल्म 'जना नायकन' का पहला सिंगल जल्द ही रिलीज होगा