गाजियाबाद, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . साइबर अपराधियों ने एपीके फाइल से मोबाइल हैक कर एक व्यक्ति के खाते से पौने तीन लाख रुपये निकाल लिया. पीड़ित के बेटे ने मोबाइल देखा तो खाते से रकम कटने का पता चला. ट्रांजेक्शन को लेकर उनके पास कोई ओटीपी नहीं आया. इस मामले मे मसूरी थाना पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इंद्रगढ़ी डासना देहात की एनटीपीसी कॉलोनी में रहने वाले वेदप्रकाश के अनुसार उनका खाता केनरा बैंक की गोविंदपुरम शाखा में है. 30 सितंबर की शाम उनके मोबाइल पर पीएम योजना की एपीके फाइल आई. यह फाइल उन्हें Indian किसान युवा जागरूक संगठन नाम के वॉट्सऐप ग्रुप के माध्यम से मिली थी.
इस ग्रुप में उन्हें धर्मवीर सिंह नामक व्यक्ति द्वारा जोड़ा गया था और एपीके फाइल किसी अनजान नंबर से ग्रुप पर डाली गई थी. गलती से उन्होंने फाइल को डाउनलोड कर लिया. इसके बाद उनके मोबाइल में बिना अनुमति के कई नए सर्विसेज के लॉगिन और एक्टिवेशन मैसेज आने लगे, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी. चार अक्तूबर की रात करीब 11 बजे उनके बेटे ने मोबाइल देखा तो मोबाइल हैक होने का पता चला. तब तक उनके खाते से 2.70 लाख रुपये निकाले जा चुके हैं. वेदप्रकाश का कहना है कि उनके मोबाइल पर किसी भी प्रकार का मैसेज नहीं आया. एसीपी मसूरी लिपि नगायच का कहना है कि शिकायत के आधार पर आज रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है. जालसाजों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
Harleen Deol के उड़ गए तोते, Nonkululeko Mlaba ने स्पेशल बॉल डालकर गिराए स्टंप्स; देखें VIDEO
विवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज उत्पीड़न में पति समेत चार पर मुकदमा दर्ज
राज्य में दो नवंबर से शुरू हो सकता है विशेष गहन पुनरीक्षण, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उठाए गंभीर सवाल
2050 तक देश में हो जाएंगे 3 करोड़ कैंसर मरीज, जानें देश के लिए कैसे बढ़ रही मुश्किल?
IGMCRI में नर्सिंग ऑफिसर की बंपर भर्ती, 223 पदों के लिए तुरंत करें आवेदन!