रांची, 24 अप्रैल . मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन और डीजीपी अनुराग गुप्ता के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है . कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए और सदर डीएसपी संजीव कुमार बेसरा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की है.
पुलिस की टीम ने गुरुवार को सुमन सौरभ नाम के युवक को मोरहाबादी मैदान से गिरफ्तार किया है. इसके बाद रांची पुलिस ने उस युवक को रामगढ़ पुलिस को सौंप दिया है.
सुमन सौरभ ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन और डीजीपी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था. इसके बाद इसकी शिकायत पुलिस से की गयी थी. शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले में रामगढ़ में मामला दर्ज किया गया था, इसलिए रांची पुलिस ने युवक को रामगढ़ पुलिस को सौंप दिया.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
पालमपुर के जंगल से मिली महिला की सड़ी गली लाश के मामले में तीन गिरफ्तार
स्पेशल काउंसिल नियुक्त करने के मामले में दायर याचिका खारिज
हल्द्वानी के वनभूलपुरा में हिंसा के मुख्यारोपित अब्दुल मलिक सहित 19 लोगों की जमानत पर अगली सुनवाई पांच मई को
50 करोड़ से अधिक जुर्माने को माफ करने का मामला, जनहित याचिका पर हुई सुनवाई
पुलिस भर्ती प्रकरण पर अगली सुनवाई 7 मई को