धर्मशाला, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा विनय कुमार ने कहा कि कांगड़ा जिला में सभी प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों को चरणबद्ध तरीके से कंप्यूटरीकृत किया जाएगा ताकि इन सहकारी समितियों में कामकाज निपटाने में आसानी हो सके और सभी कार्यों में पारदर्शिता लाई जा सके।
शनिवार को उपायुक्त परिसर के सभागार में जिला सहकारी विकास समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने कहा कि कांगड़ा जिला में 611 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां हैं इनमें प्रथम चरण 161 समितियों कंप्यूटरीकृत कर दी गई हैं इसी तरह से कांगड़ा जिला में 1134 काॅआपरेटिव सोसाइटी में से 1105 का डाटा नेशनल काआपरेटिव डाटाबेस पोर्टल अपलोड कर दिया गया है।
अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने कंप्यूटरीकृत कार्य में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने कहा कि सहकारी सभाओं को आर्थिक तौर पर सुदृढ़ करने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सहकारी सभाओं को लोक मित्र केंद्र खोलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है जिला में प्रथम तथा दूसरे चरण में अब 370 सभाओं ने लोक मित्र केंद्र संचालित करना आरंभ किए गए हैं इसके साथ ही सहकारी सभाओं को जन औषधी केंद्र, किसान समृद्वि केंद्र, एलपीजी वितरण, पेटोल, डीजल के वितरण केंद्र खोलने का प्रावधान भी किया गया है।
अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने कांगड़ा जिला में किसान उत्पादक संगठन बनाने पर जोर देते हुए कहा कि सामूहिक तौर पर कृषि उत्पाद तैयार करने के दिशा में भी सभाओं को आगे आना चाहिए जिला में अब देहरा उपमंडल के ध्वाला में एक किसान उत्पादक संगठन पंजीकृत हुआ है इसी तरह से जिला के अन्य क्षेत्रों में किसान उत्पादक संगठन तैयार करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
मप्रः राज्यपाल पटेल आज से चित्रकूट और मैहर के दो दिवसीय प्रवास पर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने करवा चौथ पर्व पर सौभाग्यवती माताओं- बहनों को दी शुभकामनाएं
आईपीएस आत्महत्या मामले को लेकर Rahul Gandhi का बड़ा बयान, कहा- वंचित वर्ग के खिलाफ अन्याय अपनी चरम सीमा पर है
क्या बच्चे का पहला दाँत निकलते ही उसे ब्रश करना सही है? जानिए
Karwa Chauth 2025 : सुबह से लेकर व्रत तारण तक महिलाओं को क्या-क्या करना चाहिए ? वीडियो में जाने व्रत के सभी नियम-सावधानियां