धमतरी, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर देश भर के एलपीजी गैस वितरक 24 अक्टूबर से चरणबद्ध हड़ताल शुरू कर रहे हैं. जिसमें धमतरी के वितरक भी शामिल हैं. उनकी मुख्य मांग वितरक कमीशन में तत्काल वृद्धि की है. पहले चरण में 24 अक्टूबर को सभी वितरक व कर्मचारी काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे. दूसरे चरण में 29 अक्टूबर की शाम 7 बजे सभी वितरक मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन करेंगे. तीसरे चरण में 6 नवंबर को ना पैसा जमा करेंगे ना एंडेट करेंगे. अंतिम चरण में यदि मांगे नहीं मानी गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की जाएगी. आपको बता दें कि इन दोनों एलपीजी गैस शार्ट होने की वजह से धमतरी में भी सप्लाई प्रभावित हो रही है, जिससे ग्राहक परेशान हैं.
महंत घासीदास वार्ड के एक ग्राहक ने बताया कि, उन्होंने 7 अक्टूबर को बुकिंग कराया था लेकिन अब तक उनको सिलेंडर नहीं मिल पाया है. इसी तरह अन्य और कई लोगों को भी समस्याएं आ रही है.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

विदेशी मुद्रा भंडार 4.5 अरब डॉलर बढ़कर 702 अरब डॉलर हुआ, गोल्ड रिजर्व भी 6 अरब डॉलर बढ़ा

जिन घर में होते हैं ये 5 वास्तु दोष वहां की` बहुएं पड़ती हैं अधिक बीमार

सिडनी में ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं, भारतीय टीम का रिकॉर्ड निराशाजनक

स्वादिष्ट और हेल्दी स्मूदी रेसिपीज़: वजन घटाने का आसान तरीका!

सरदार वल्लभभाई पटेल: एक अद्वितीय नेता की जयंती पर जानें उनके साहसिक किस्से





