पेरिस, 8 मई . फैबियन रुइज़ और अचरफ हकीमी के गोलों की मदद से पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) ने बुधवार देर रात को आर्सेनल को सेमीफाइनल के दूसरे चरण में 2-1 से हराकर कुल 3-1 के अंतर से चैम्पियंस लीग 2024-25 के फाइनल में प्रवेश कर लिया. यह क्लब के इतिहास में दूसरी बार फाइनल में पहुंचना है.
रुइज़ और हकीमी के गोलों ने दिलाई जीत
पहले चरण में 1-0 से बढ़त हासिल कर चुकी पीएसजी ने अपने घरेलू मैदान ‘पार्क डेस प्रिंस’ में शानदार प्रदर्शन किया. 27वें मिनट में फैबियन रुइज़ ने बॉक्स के बाहर से जोरदार शॉट मारकर पहला गोल किया. इसके बाद दूसरे हाफ में अचरफ हकीमी ने 72वें मिनट में दूसरा गोल दागकर मुकाबले को लगभग खत्म कर दिया.
साका ने लौटाई उम्मीद, लेकिन चूके मौके पर
आर्सेनल के लिए बुकायो साका ने 76वें मिनट में एक गोल कर वापसी की उम्मीद जगाई, लेकिन इसके बाद एक ओपन गोल मिस कर बैठे. इससे पहले गोलकीपर डोनारुम्मा ने कई शानदार बचाव कर आर्सेनल को शुरुआती बढ़त लेने से रोका.
विवादित पेनल्टी और मिस हुआ मौका
64वें मिनट में पीएसजी को एक विवादित पेनल्टी मिली, जब हकीमी के शॉट पर गेंद आर्सेनल के लुईस-स्केली के हाथ से छू गई. हालांकि, विटिन्हा इस मौके को गोल में नहीं बदल सके और डेविड राया ने शानदार बचाव किया.
अब इंटर मिलान से भिड़ेगा पीएसजी
अब पीएसजी का मुकाबला 31 मई (1 जून, भारतीय समय अनुसार) को म्यूनिख में इंटर मिलान से होगा. इससे पहले पीएसजी 2020 में फाइनल में पहुंचा था, जहां उसे बायर्न म्यूनिख से हार मिली थी.
आर्सेनल का टूटा सपना
आर्सेनल की यह दूसरी फाइनल में पहुंचने की कोशिश थी, जो 19 साल बाद संभव हो सकती थी. लेकिन एक बार फिर यूरोपीय खिताब की तलाश अधूरी रह गई. अब मिकेल आर्टेटा की टीम प्रीमियर लीग में लगातार तीसरी बार उपविजेता बनने के लक्ष्य पर ध्यान देगी.
—————
दुबे
You may also like
ना लग्जरी कार, ना हेलिकॉप्टर, ट्रक में दुल्हनिया के लेकर गांव पहुंचा दूल्हा, ऐसी विदाई देखकर लोगों ने कहा- दिल जीत लिया
18 दिन बाद भी पाकिस्तान के कब्जे में बीएसएफ जवान, पति की वापसी के लिए ममता बनर्जी से बात करना चाहती हैं पत्नी रजनी
गोखरू के सेवन करने से पुरुषों को मिलते हैं यह फायदे.. जानिये गोखरू के फायदे ˠ
भागलपुर में फौजियों के गांव के रूप में प्रसिद्ध है कोयली खुटाहा
मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी समेत तीन बदमाश गिरफ्तार