दमोह, 07 नबम्बर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के दमोह में Superintendent of Police श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने दमोह जिले के 05 प्रकरण में 11 हजार 500 रूपये का इनाम घोषित किया है. शुक्रवार को उन्होंने 02 प्रकरणों में 05 आरोपियों एवं एक अज्ञात पर 07 हजार रूपये, 02 प्रकरणों में 02 संदेही आरोपियों पर 02 हजार रूपये तथा 01 फरार अज्ञात आरोपी पर 02 हजार 500 रूपये का इनाम घोषित किया है.
Superintendent of Police सोमवंशी ने प्रकरणों की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये जिले के थाना दमोह देहात के अपराध क्रमांक 453/24 धारा 351, 64 (2) (उ),87 बीएनएस एक्ट के तहत आरोपी प्रवेश यादव पिता उमाशंकर यादव निवासी एरोरा थाना दमोह देहात जिला दमोह पर 2500 रूपये का इनाम घोषित किया है. इसी प्रकार दमोह देहात के अपराध क्रमांक 709/25 धारा 115(2), 118 (1), 109, 3 (5) बीएनएस एक्ट के तहत आरोपी राजा यादव, नरेन्द्र यावद, मुकेश यादव, मदन यादव सभी ग्राम मझगुवां थाना गढ़ाकोटा जिला सागर पर एक-एक हजार रूपये एवं एक अज्ञात पर 500 रूपये का इनाम घोषित किया है. इनमें मदन यादव ग्वारी थाना तेजगढ़ निवासी है. थाना मड़ियादो का अपराध क्र. व 135/2024, धारा-137 (2) बीएनएस एक्ट के तहत संदेही आरोपी राहुल बंसल निवासी डोली थाना मडियादो जिला दमोह पर 01 हजार रूपये तथा थाना बटियागढ़ का अपराध क्र. 317/2025, धारा-137 (2) बीएनएस एक्ट के तहत संदेही आरोपी राहुल जादम निवासी पीथमपुर जिला धार पर 01 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है. थाना हटा जिला दमोह का अपराध क्र. 345-्25, धारा-331(4), 305ए बीएनएस एक्ट के तहत फरार अज्ञात आरोपी पर 02 हजार 500 रूपये का इनाम घोषित किया गया है. Superintendent of Police सोमवंशी ने जानकारी दी है कि उक्त प्रकरणों में जो कोई व्यक्ति/कर्मचारी/अधिकारी आरोपियों को गिरफ्तार करेगा या करायेगा या ऐसी उपयुक्त सूचना देगा जिससे फरार आरोपियों, की गिरफ्तारी संभव हो सके ऐसे व्यक्ति को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जायेगा. उक्त ईनाम प्रदान करने के संबंध में Superintendent of Police का निर्णय अंतिम हो
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
You may also like

नींद मेंˈ गलती से दबा बटन बैंक क्लर्क ने ट्रांसफर कर दिए 2000 करोड़ फिर जो हुआ जानकर चौंक जाएंगे﹒

ना डॉक्टरˈ ना खर्चा… बस ये देसी पेस्ट बना लें और देखें कैसे पीले दांतों की जगह दिखेगी सफेद चमक﹒

कब्ज से राहत पाने के लिए स्वामी रामदेव के 5 प्रभावी उपाय

घर में घुसकर मां-बेटियाें से छेड़छाड़ और मारपीट में दस लाेगाें पर रिपोर्ट दर्ज

करोड़ों की ठगी मामले में फरार पटाखा कारोबारी कादिर ने न्यायालय में किया सरेंडर





