Next Story
Newszop

ईडी ने पूर्व विधायक के भाई अंकित राज की 3.02 करोड़ की संपत्ति की जब्त

Send Push

रांची, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने बालू के अवैध खनन के खिलाफ बड़ी करवाई की है।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि बड़कागांव के पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज की 3.02 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। अंकित राज ने यह संपत्ति बालू के अवैध खनन से हुई अवैध कमाई से खरीदी है।

अंकित राज राज्य के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और बड़कागांव के पूर्व विधायक निर्मला देवी का बेटा भी है। बड़कागांव इलाके में इस परिवार ने कोयला और अवैध बालू खनन के कारोबार में धाक जमा रखा है।

उल्लेखनीय है कि ईडी ने पुलिस की ओर से पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ दर्ज 16 प्राथमिकी को ईसीआइआर के रूप में दर्ज करने के बाद जांच शुरू की थी।

मामले की जांच के दौरान ईडी ने 12-13 मार्च 2024 और चार जुलाई 2025 को अंबा प्रसाद के पारिवारिक और उनसे संबंधित लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के बाद 18 जुलाई को माइनिंग ऑफिस का सर्वे किया था। जांच में पाया गया कि सोनपुर घाट का माइनिंग लाइसेंस 2019 में समाप्त हो गया था। इसके बावजूद अंकित राज की ओर से प्लांडू, दामोदर नदी से अवैध तरीके से बालू निकाला जाता रहा।

अवैध तरीक़े से निकाले गए बालू की बिक्री के लिए ऐसा तरीका अपनाया गया, जिसमें उसे ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाया जा सके। बालू के इस अवैध कारोबार से उसने 3.12 करोड़ रुपये की अवैध कमायी की। इससे अर्जित संपत्ति का पता लगाने के बाद 3.02 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गयी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Loving Newspoint? Download the app now