Next Story
Newszop

ब्राह्मण सभा ने धूमधाम से मनायी भगवान परशुराम की जयंती

Send Push

image

रांची, 30 अप्रैल .

मारवाड़ी ब्राह्मण सभा ने बुधवार को भगवान परशुराम की जयंति धूमधाम से मनाई. इस अवसर पर ब्राह्मण सभा ने सालासर मंदिर में यजमान महेंद्र शर्मा ने आचार्य श्याम सुंदर भारद्वाज के सानिध्य में हवन पूजन कर विधिवत पूजा अर्चना की. इसके बाद 501 निशान ध्वज के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इसमें भजन मंडली, अनुपम झांकी, ढोल नगाड़ा, बैंड बाजा संग नगर भ्रमण किया गया. झांकी ब्राह्मण भवन से शुरू होकर कार्ट सराय रोड, ईस्ट मार्केट रोड, मारवाड़ी टोला, गांधी चौक, शहीद चौक होते हुए पुनः ब्राह्मण भवन पहुंची. इसके बाद महाआरती के साथ शोभायात्रा का समापन हुआ.

शोभायात्रा में ये हुए शामिल

शोभायात्रा में भाजपा विधायक सीपी सिंह, यदुनाथ पांडेय, राजकुमार केडिया, विनय सरावगी, बसंत मित्तल, मनोज बजाज, मुनचुन राय, रमेश सिंह, संजीव विजयवर्गीय, भैरव सिंह, ललित ओझा, प्रमोद सारस्वत, सहित अन्य शामिल हुए. शोभायात्रा में श्रत्रालुओंने सांकेतिक रूप से बांह में काला रिबन बांधकर पहलगाम में हिंदुओं की नृसंश हत्या का विरोध जताया.

इस दौरान विभिन्न चौक चौराहों पर स्वागत शिविर लगाया गया था. इसमें अग्रवाल सभा, मारवाड़ी सहायक समिति, विप्र फाउंडेशन, श्याम मंडल, श्री जिनमाता प्रचार समिति, रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, रांची श्री जिनमाता प्रचार समिति, गौ सेवा समिति सहित अन्य संगठनों श्रद्धालुओं का स्वागत किया. शोभायात्रा के स्वागत में भगवान परशुराम की आरती, सम्मान, पुष्पवृष्टि और पेय पदार्थ बांटा गया.

संस्था के अध्यक्ष अशोक पुरोहित एवं मंत्री कृष्ण लाल शर्मा ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि सन् 1950 में स्थापित हीरक जयंती वर्ष पर परशुराम जन्मोत्सव के पावन उपलक्ष्य में आहुत प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण किया गया.

इसमें अप्रैल माह में आयोजित संपूर्ण ब्रह्म समाज के पांच वर्ष से लेकर 18 वर्ष के बच्चों के लिये विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और सामूहिक प्रसाद बांटा गया.

कार्यक्रम के संचालन में संयोजक धर्मचंद शर्मा, कमल शर्मा, सहसंयोजक ममता शर्मा, सुनील शर्मा, राहुल शर्मा, मनीष शर्मा, आकाश शर्मा, पिंकी शर्मा का सक्रिय योगदान रहा. वहीं मौके पर अशोक पुरोहित, किशनलाल शर्मा, गुलाब शर्मा, महेंद्र शर्मा, प्रदीप शर्मा, अमित सारस्वत, श्याम सुंदर गोवला, कृष्ण शर्मा, दिनेश शर्मा, दीपक शर्मा, नथमल शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.

—————

/ Vinod Pathak

Loving Newspoint? Download the app now