– Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने सितंबर-2025 के राज्य स्तरीय ‘स्वागत’ में जनशिकायतों का निपटारा किया
गांधीनगर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने राज्य के नागरिकों की समस्याओं को सदैव प्राथमिकता देकर उनके त्वरित निवारण के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है. इसका एक और उदाहरण सितंबर महीने के राज्य स्तरीय ‘स्वागत’ कार्यक्रम में देखने को मिला.
इस कार्यक्रम के दौरान एक 94 वर्षीय वृद्ध महिला ने Chief Minister के समक्ष उसे देय भरण-पोषण की राशि के संबंध में अभ्यावेदन पेश किया था. वृद्ध महिला की वेदना भरी आपबीती को सुनकर Chief Minister ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए तत्काल संबंधित जिला कलेक्टर को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि इस वृद्ध महिला को अविलंब भरण-पोषण की राशि दिलवाई जाए.
Chief Minister ने इस अवसर पर यह भी स्पष्ट किया कि सरकार प्रत्येक नागरिक की समस्याओं को लेकर संवेदनशील है. विशेषकर, हमारे वरिष्ठ नागरिक समाज का गौरव हैं और राज्य सरकार उनके कल्याण के लिए हमेशा तत्पर है.
उन्होंने आगे जिला स्तर के अधिकारियों को जनसामान्य की शिकायतों और समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनने तथा वंचित, पीड़ित और वृद्ध नागरिकों के अभ्यावेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए.
Chief Minister ने वलसाड जिला कलेक्टर को निर्देश दिए कि जिले के 7 किसानों को खेतों की पैमाइश और अधिग्रहण के मुआवजे को लेकर उचित न्याय दिलाने की दिशा में त्वरित कार्रवाई की जाए.
Chief Minister ने वलसाड जिले के 7 किसानों को उनके खेतों की पैमाइश और अधिग्रहण के मुआवजे के संबंध में उचित न्याय दिलाने की दिशा में त्वरित कार्रवाई करने के जिला कलेक्टर को निर्देश देकर किसानों के प्रति संवेदना का भी उदाहरण प्रस्तुत किया.
इसके अलावा, Chief Minister ने जिला प्रशासन को सार्वजनिक स्थानों पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने तथा भूमि पैमाइश के मुद्दों के संबंध में नागरिकों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए कार्रवाई करने के भी आवश्यक निर्देश दिए.
25 सितंबर को आयोजित राज्य स्तरीय ‘स्वागत’ कार्यक्रम में पूरे राज्य से 115 से अधिक आवेदक उपस्थित रहे, जिनमें से 14 आवेदकों को Chief Minister ने व्यक्तिगत रूप से सुना. इसके अलावा, शेष अभ्यावेदनों के संबंध में संबंधित विभागों तथा जिला स्तर के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए.
राज्य सरकार द्वारा पूरे सितंबर महीने के दौरान जिला स्तर पर आयोजित ‘स्वागत’ कार्यक्रम में प्राप्त 1321 और तालुका स्तर पर आयोजित ‘स्वागत’ कार्यक्रमों में प्राप्त 2616 अभ्यावेदनों के संबंध में भी आवश्यक कदम उठाए गए हैं.
यह गौरबतल है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2003 में राज्य ‘स्वागत’ (स्टेट वाइड अटेंशन ऑन ग्रिवेंसेस बाई एप्लीकेशन ऑफ टेक्नोलॉजी) शुरू किया था.
इस राज्य स्तरीय ‘स्वागत’ में Chief Minister के अपर मुख्य सचिव एम.के. दास, सचिव डॉ. विक्रांत पांडे और Chief Minister के विशेष कार्य अधिकारी (सीईओ) धीरज पारेख एवं राकेश व्यास सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
You may also like
जादवपुर विश्वविद्यालय के सभी हॉस्टल 48 घंटे में बंद करें : कलकत्ता हाई काेर्ट
ओवैसी का तीखा हमला- 'आई लव मुहम्मद' पोस्टर पर क्यों भड़के लोग?
लहंगा-चुन्नी की जिद पर लड़की का हाई-वोल्टेज ड्रामा! 4 मंजिला इमारत पर चढ़कर किया हंगामा, DYSP ने पूरी की डिमांड
'2026 में बंगाल को समृद्धि और शांति लाने वाली सरकार मिले', मां दुर्गा से अमित शाह की प्रार्थना
अलविदा पैंथर्स : अपनी गर्जना से पाकिस्तान में दहशत भर देने वाला मिग-21 इतिहास के पन्नों में दर्ज