फिरोजाबाद, 14 मई . थाना उत्तर पुलिस टीम ने मंगलवार की देर रात्रि एक बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है. गिरफ्तार अभियुक्त ने बैटरी के शोरूम से कैश चोरी किया था.
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि 4 मार्च को थाना उत्तर क्षेत्र के नगला पान सहाय निवासी सत्यपाल सिंह पुत्र राम सनेही लाल ने तहरीर दी कि 28 फरवरी की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा उसकी बैटरी के शोरूम में रखा कैश चोरी कर लिया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी. विवेचना के दौरान अभियुक्तगण अतुल कुमार पुत्र संजय कुमार निवासी लगंडे की चौकी थाना हरी पर्वत जनपद आगरा, कान्हा पुत्र प्रवेश कुमार निवासी 100 फुटा रोड़ थाना कालिन्दी विहार जनपद आगरा व विकाश श्रीवास्तव पुत्र सुनील श्रीवास्तव निवासी मोतियों की बगीची थाना हरि पर्वत जनपद आगरा का नाम प्रकाश में आया. जिनकी पुलिस टीम को तलाश थी. इसी क्रम में थाना उत्तर प्रभारी राजेश कुमार पाण्डेय पुलिस टीम के साथ मंगलवार की देर रात्रि क्षेत्र में गश्त पर थे तभी सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त अतुल कुमार थाना क्षेत्र उत्तर में श्री गिर्राज जी धाम नगला पान सहाय में कहीं भागने की फिराक में छिपा हुआ है.
सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो मोटरसाइकिल सवार एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस टीम ने जब उसे रोका तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में संदिग्ध व्यक्ति के पैर में गोली लग गयी. जिससे वह घायल हो गया. घायल व्यक्ति की पहचान चोरी की घटना में संलिप्त अभियुक्त अतुल कुमार पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई है. अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक बाइक एवं चोरी किये गये रुपयो में से 4,650 रुपये बरामद हुए हैं.
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास है. उसको पुलिस अभिरक्षा में लेकर उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही जा रही है.
/ कौशल राठौड़
You may also like
भारत ने विश्व को दिखाया, हम कभी भी पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर सकते हैं: राजू वाघमारे
सैफ अंडर-19 चैंपियनशिप: भारत ने नेपाल पर 4-0 की जीत के साथ ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल किया
पीटन स्टर्न्स ने इटैलियन ओपन में रचा इतिहास
Green Tea Consumption : ग्रीन टी के फायदे पाने के लिए सही तरीका भी जरूरी, जानिए कब और कैसे पिएं?
राजस्थान के 9 रद्द जिलों को लेकर शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, स्कूलों की प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर जारी किया आदेश