Next Story
Newszop

जींद : सिविल सर्जन ने किया अस्पताल निरीक्षण,खामियां मिलने पर दी चेतावनी

Send Push

जींद, 9 मई . सिविल सर्जन डॉ. सुमन कोहली ने नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान गायनी वार्ड में रखी फ्रीज में लस्सी की की बोतल, सब्जियां रखी हुई थी, एमरजेंसी में एसी नहीं चल रहे थे और कई जगह पर रजिस्टर में एंट्री पूरी नहीं मिली. सिविल सर्जन ने कहा कि इस बार चेतावनी दी है, भविष्य में अगर इस तरह की गलतियां मिलती हैं तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

सिविल सर्जन डॉ. सुमन कोहली ने शुक्रवार दोपहर को डॉ. अरविंद, डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला को साथ लेकर दोपहर 12 बजे अस्पताल का निरीक्षण शुरू किया. सबसे पहले गायनी वार्ड में सैंपल, किट, इंजेक्शन रखने के लिए फ्रीज का खुलवाया तो इसमें लस्सी की बोतल, खाने के टिफिन रखे मिले. सिविल सर्जन ने निर्देश दिए कि यहां केवल इंजेक्शन या कोल्ड में रखनी जाने वाली दवाइयां ही रखी जाएं. इसके बाद पुरानी बिल्डिंग के गेट पर खड़ी की गई बाइकों को लेकर कहा कि यहां अंदर बाइकें खड़ी न की जाएं. एमरजेंसी के बाहर स्ट्रेचर इधर-उधर थे और न ही यहां पर कर्मचारी खड़ा हुआ था. इस पर सिविल सर्जन ने नाराजगी जताई और कहा कि यहां स्ट्रेचर व्यवस्थित होने चाहिएं और कर्मचारी हमेशा उपलब्ध रहना चाहिए. इसके बाद सिविल सर्जन एमरजेंसी में पहुंची.

यहां पूरी जानकारी ली और मरीजों से बातचीत की. इसके बाद नर्सिंग आफिसर के कमरे में पहुंची और हाजिरी रजिस्टर को चेक किया. यहां पर रखे

मॉनिटर के बारे में पूछा कि इसका क्या काम है तो नर्सिंग आफिसर ने जवाब दिया कि हाजिरी लगाई जाती हैं. सिविल सर्जन ने कहा कि केवल हाजिरी लगाने के लिए इसे रखा गया है, जहां जरूरत है, वहीं पर रख कर सदुपयोग किया जा सकता है.

इसके बाद सिविल सर्जन लैब में पहुंची और बाद में नई बिल्डिंग का निरीक्षण किया. सफाई व्यवस्था को लेकर कर्मचारियों को टोका. पट्टी कक्ष, डॉक्टरों के रूम का निरीक्षण किया. मरीजों की सुविधाओं को लेकर जवाब-तलबी की. सिविल सर्जन डॉ. सुमन कोहली ने कहा कि उनकी जींद में नियुक्ति के बाद तीसरी बार निरीक्षण किया है. पहले से व्यवस्था में सुधार नजर आ रहा है. जहां पर खामियां नजर आई, वहां सुधार के निर्देश दिए गए हैं.

—————

/ विजेंद्र मराठा

Loving Newspoint? Download the app now