ढाका, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश टी20 टीम के कप्तान लिटन कुमार दास ने कहा है कि उनकी टीम आगामी एशिया कप के लिए पूरी तरह तैयार है। टूर्नामेंट का आगाज़ 9 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है।
बांग्लादेश ने हाल ही में नीदरलैंड्स को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से हराया। तीसरा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। यह बांग्लादेश की लगातार तीसरी टी20 सीरीज जीत है। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका और पाकिस्तान को हराया था।
लिटन ने टीम की इस सफलता का श्रेय प्री-सीरीज कैंप को दिया। टीम ने पहले ढाका में फिटनेस कैंप लगाया और फिर सिलहट में स्किल कैंप आयोजित किया, जहां बेहतर पिचों पर खिलाड़ियों ने अभ्यास किया।
लिटन ने कहा, “मुझे लगता है हम एशिया कप के लिए अच्छी तरह तैयार हैं। जो कैंप हमने किया था, वह सिर्फ इस सीरीज के लिए नहीं था, बल्कि एशिया कप को ध्यान में रखकर किया गया था। मैंने पहले कभी इतना अच्छा कैंप नहीं देखा।”
उन्होंने आगे कहा, “फिटनेस तो मीरपुर में भी हो सकती थी, लेकिन जिस तरह की प्रैक्टिस की ज़रूरत थी, वह केवल सिलहट में संभव थी। कुल मिलाकर यह यात्रा हमारे लिए बहुत फायदेमंद रही।”
लिटन ने इस दौरान खिलाड़ियों को मिले मैच टाइम को भी अहम बताया। “जिसे भी खेलने का मौका मिला, उसने अच्छा प्रदर्शन किया। सिर्फ सैफुद्दीन ही कुछ खास नहीं कर पाए। बाकियों ने कम से कम एक मैच में योगदान दिया। प्रैक्टिस जरूरी है, लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है मैच में प्रदर्शन करना। मैच खेलने से ही खेल का अनुभव और समझ बढ़ती है।”
उन्होंने माना कि सभी बल्लेबाज़ों को मौके नहीं मिल पाए, लेकिन इसे सकारात्मक संकेत बताया। “यह अच्छी बात है कि हमारे टॉप ऑर्डर ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया कि मिडिल ऑर्डर को मौका ही नहीं मिला। एशिया कप में वह दिन भी आएगा जब हर किसी को बल्लेबाज़ी करनी होगी, लेकिन फिलहाल यह हमारे लिए सकारात्मक संकेत है।”
बांग्लादेश अपना एशिया कप अभियान 11 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ शुरू करेगा।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
हमास ने इसराइली बंधकों का वीडियो जारी किया, इसराइल बोला- ग़ज़ा पर क़ब्ज़ा इकलौता रास्ता
मां के प्रेमी` को बेटी ने लगाया फोन बोली- 'रात में आऊंगी तेरे घर तैयार रहना आगे जो हुआ सुनकर पूरे इलाके में मचा हड़कंप
अपने इस अंग` में खीरे डाल कर बेच रहा था लड़का देखते ही हो जाएगी उल्टी देखकर सबके उड़ गए होश
पहले बड़ी बहन` करिश्मा से लड़ाया इश्क. फिर छोटी बहन करीना से किया नैन मटक्का
श्रीनगर की हजरतबल मस्जिद पर अशोक स्तंभ चिह्न को लेकर विवाद