कोलकाता, 6 नवम्बर (Udaipur Kiran) . माथाभांगा में भाजपा बूथ लेवल एजेंट (बी एल ए) पर हुए हमले को लेकर West Bengal की राजनीति में फिर से तनाव बढ़ गया है. भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं, वहीं भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने Chief Minister ममता बनर्जी को सीधे निशाने पर लिया है.
अग्निमित्रा पॉल ने सोशल मीडिया पर तीखा बयान देते हुए कहा — छि: Chief Minister ! आप बंगाल की लज्जा हैं! देश की लज्जा हैं!”. उन्होंने आरोप लगाया कि जब भाजपा नेताओं के खिलाफ खुलेआम हिंसा की धमकियां दी जा रही थीं, तब Chief Minister ने कोई कार्रवाई नहीं की.
विधायक ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं ने बार-बार भाजपा कार्यकर्ताओं को “लैम्पपोस्ट पर बांधने” और “हाथ काटने” जैसी धमकियां दी थीं, लेकिन राज्य सरकार मौन रही. परिणामस्वरूप, अब पार्टी के समर्थक खुलेआम कानून को अपने हाथ में ले रहे हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि माथाभांगा के 239 नंबर बूथ पर भाजपा बीएलए निवास दास पर हमला किया गया, उसके साथ मारपीट की गई, गालियां दी गईं और उसे जूतों की माला पहनाकर अपमानित किया गया.
अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “Chief Minister ममता बनर्जी अगर अपने भतीजे और पार्टी कार्यकर्ताओं पर नियंत्रण नहीं रख सकतीं, तो बंगाल में ऐसी घटनाएं बढ़ती ही रहेंगी. यह राज्य के लोकतंत्र पर धब्बा है.”
भाजपा ने इस घटना की निंदा करते हुए तत्काल दोषियों की गिरफ्तारी और प्रशासनिक कार्रवाई की मांग की है.
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

ये कैसा अजीब संयोग, जिस संजीव कुमार के लिए धड़कता था सुलक्षणा पंडित का दिल, उनकी डेथ एनिवर्सरी पर ही हुआ निधन

भाजपा का केजरीवाल पर तीखा हमला: 'स्कूल ऑफ एक्सीलेंस' को बताया 'स्कूल ऑफ छलावा'

एसआईआर का उद्देश्य हैं शुद्ध मतदाता सूची तैयार करना : शुभ्रा सक्सेना

भोपालः राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता शुक्रवार से

'तुम हमारे घर में घुसे हो, हम तुम्हारी कोतवाली में घुसेंगे', फतेहपुर मंदिर-मकबरा विवाद पर भड़के वीरेंद्र पांडे




