बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और गहरी अदाकारी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले अरशद वारसी एक बार फिर अपने मशहूर किरदार एडवोकेट जगदीश त्यागी यानी ओरिजिनल जॉली के रूप में वापसी कर रहे हैं। ‘जॉली एलएलबी 3’ की घोषणा के बाद से ही दर्शक उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, और अब यह इंतजार खत्म हो गया है।
साल 2013 में रिलीज़ हुई जॉली एलएलबी ने भारतीय सिनेमा में कोर्ट रूम कॉमेडी को नया आयाम दिया था। मेरठ के छोटे शहर के वकील जॉली त्यागी के रूप में अरशद वारसी ने अपनी सादगी, चतुराई और हास्य से दर्शकों को खूब प्रभावित किया था। इस बार कहानी और भी दिलचस्प होने वाली है, क्योंकि अरशद वारसी का मुकाबला होगा अक्षय कुमार के जॉली मिश्रा से और इस जॉली-टकराव के बीच फंसेंगे हमेशा परेशान रहने वाले जज त्रिपाठी, जिनकी भूमिका एक बार फिर शानदार कलाकार सौरभ शुक्ला निभाने जा रहे हैं।
फिल्म में ह्यूमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। यह दमदार स्टारकास्ट फिल्म को और भी मज़ेदार और ज़बरदस्त बनाने का वादा करती है। निर्देशक सुभाष कपूर और निर्माता आलोक जैन व अजीत अंधारे की इस फिल्म में जबरदस्त कोर्टरूम ड्रामा, धारदार कॉमेडी और पैनी सामाजिक टिप्पणी का तड़का होगा। 19 सितंबर को, जब देशभर के सिनेमाघरों में शुरू होगी अब तक की सबसे धमाकेदार जॉली लड़ाई।
————–
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
ट्रंप-पुतिन बैठक में नहीं हुआ कोई समझौता, लेकिन भारत के लिए ये हैं संकेत
राहुल गांधी व तेजस्वी डेहरी के सुअरा हवाई अड्डे से वोटर अधिकार यात्रा का करेंगे शुभारंभ,तैयारी पूरी
राम मंदिर आंदोलन के कारण हिन्दू अस्मिता का जागरण हुआ : मिलिंद परांडे
तालाब में डूबने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत
जन्माष्टमी पर सुगौली पहुंचे एसपी, राधा-कृष्ण मंजिर में की पूजा-अर्चना