शिमला, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कौंसिल चैम्बर आज बुधवार को अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे कर गया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सदन के सभी सदस्यों को बधाई दी और इस ऐतिहासिक धरोहर की गौरवशाली यात्रा को याद किया।
अध्यक्ष ने बताया कि 20 अगस्त 1925 को तत्कालीन वायसराय लॉर्ड रीडिंग ने इस कौंसिल चैम्बर का लोकार्पण किया था। यह भवन ब्रिटिश काल की एक अनमोल धरोहर है, जिसने कई महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक क्षणों को संजोए रखा है।
उन्होंने कहा कि यह चैम्बर कभी केंद्रीय विधान सभा का केंद्र रहा, जिसकी दीवारों ने विट्ठलभाई पटेल और मोतीलाल नेहरू जैसी महान हस्तियों की आवाज सुनी है। स्वतंत्रता के बाद यह भवन पंजाब और हिमाचल सरकार के सचिवालय के रूप में उपयोग में आया और साथ ही एक समय यह आकाशवाणी शिमला का स्टूडियो भी रहा।
इतिहास रचते हुए 1 अक्तूबर 1963 को यहीं पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा का पहला सत्र आयोजित किया गया। अध्यक्ष ने बताया कि चैम्बर में आज भी बर्मा सरकार द्वारा भेंट की गई ऐतिहासिक अध्यक्ष पीठ का उपयोग हो रहा है, जो लोकतांत्रिक धरोहर और गौरवशाली अतीत का जीवंत प्रतीक है।
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 81वीं जयंती के अवसर पर सभी सदस्यों को सद्भावना की शपथ भी दिलाई।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
अब मत कहना कि मौत किसी को बता कर नहीं आतीˈ क्योंकि मौत से पहले यमराज भेजते हैं 4 संदेश
संसद में पेश होते ही हंगामा, विपक्षी सांसदों ने बिल की कॉपी फाड़कर अमित शाह की ओर फेंकी, Video
दो फेरों के बाद वधू पक्ष ने रुकवा दी शादी कहा-ˈ दूल्हा और दुल्हन है भाई बहन
बारिश ने भरी नई जान! राजस्थान के माही बांध का जलस्तर बढ़ा चार गेट खोलकर छोड़ा गया पानी, देखे वीडियो
कुली और वॉर 2 की बॉक्स ऑफिस कमाई: 7वें दिन का हाल