श्रीनगर, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) सुनील शर्मा, जम्मू-कश्मीर भाजपा महासचिव (संगठन) अशोक कौल और महासचिव अनवर खान बडगाम में भाजपा बडगाम उम्मीदवार आगा सैयद मोहसिन की नामांकन रैली में शामिल हुए. रैली में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई, जो पार्टी के प्रति लोगों के बढ़ते विश्वास को दर्शाता है.
मुदासिर वानी राज्य सचिव, आरिफ राजा राज्य सचिव, हकीम गाजी रुहुल्लाह डीपी बडगाम, आगा सैयद मोहसिन उम्मीदवार, डॉ अली मोहम्मद मीर वरिष्ठ नेता, प्रभारी बडगाम शेख बशीर, भट इम्तियाज, बडगाम चुनाव प्रभारी, बिलाल पर्रे, सह-प्रभारी सभी प्रकोष्ठ, एर ऐजाज, सह-प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा, मंजूर भट्ट, प्रवक्ता, अशरफ आज़ाद, वरिष्ठ नेता और अन्य भी उपस्थित थे. सुनील शर्मा ने आज एक विशाल नामांकन रैली के दौरान एक मजबूत और स्पष्ट बयान दिया जिसमें कहा गया कि उनकी पार्टी किसी भी परिस्थिति में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के साथ गठबंधन नहीं करेगी.
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
You may also like
भाई-बहन के प्रेम को दिखाता है जीण माता और हर्ष भैरव का मंदिर, जलती है अखंड ज्योति
आग लगने की दो अलग-अलग घटनाओं में 6 लोगों को मौत, 13 घायल
धोनी के अंडर डेब्यू करने वाले वो 5 स्टार्स आज कहाँ हैं? जानिए उनकी वर्तमान स्थिति
Video: समोसे का पेमेंट हुआ फेल तो वेंडर ने चलती ट्रेन से पैसेंजर को कॉलर पकड़कर उतार लिया, वीडियो देख आपके भी उड़ जाएंगे होश
स्टंप्स पर बॉल लगने के बाद भी क्यों नहीं हुए बोल्ड, क्या पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कर दी चीटिंग?