जयपुर, 2 मई . राजधानी जयपुर में शनिवार की शाम को भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकाली जा रही है. यह शोभायात्रा शाम साढे छह बजे जलेब चौक से रवाना होकर हवामहल बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, बापू बाजार, न्यू गेट, चौडा रास्ता, त्रिपोलिया गेट, त्रिपोलिया बाजार से छोटी चौपड़ पंहुचकर विसर्जित होगी. इस शोभायात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था की गई है.
जयपुर यातायात पुलिस के अनुसार शोभायात्रा के मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किग निषेध रहेगी. शाम चार बजे से सांगानेरी गेट, घाट गेट चौराहा, धोबी घाट, रामगढ मोड, संजय सर्किल से मिनी/सिटी बसों का संचालन परकोटा क्षेत्र में निषेध रहेंगा.
शोभायात्रा के मार्ग पर शाम चार बजे से हवामहल बाजार, जौहरी बाजार, बापू बाजार, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, गणगौरी बाजार में सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी.
शोभायात्रा के बांदरवाल गेट पर पहुंचने से पूर्व सुभाष चौक से बडी चौपड की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को सुभाष चौक से चार दरवाजा की तरफ एवं बडी चौपड से सुभाष चौक की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को बड़ी चौपड़ से रामगंज चौपड़ एवं त्रिपोलिया की तरफ डायवर्ट किया जायेगा. शोभायात्रा के बडी चौपड़ पर पहुंचने से पूर्व रामगंज चौपड़, सांगानेरी गेट एवं त्रिपोलिया की तरफ से बडी चौपड की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से संचालित किया जायेगा.
बापू बाजार में प्रवेश से पूर्व न्यू गेट से बापू बाजार की तरफ ट्रैफिक नहीं जाने दिया जायेगा. इसी प्रकार शोभायात्रा का अगला हिस्सा न्यू-गेट पहुंचने से पूर्व रामनिवास बाग चौराहा, नेहरू बाजार व त्रिपोलिया टी पॉइंट से किसी भी प्रकार का ट्रैफिक चौड़ा रास्ता नहीं आ सकेगा.
शोभायात्रा के त्रिपोलिया गेट पहुँचने से पूर्व बड़ी चौपड़ से त्रिपोलिया व छोटी चौपड़ से त्रिपोलिया टी-पॉइंट की तरफ किसी भी प्रकार का ट्रैफिक त्रिपोलिया बाजार में नहीं आ सकेगा.
शोभायात्रा के छोटी चौपड पहुंचने से पूर्व अजमेरी गेट से छोटी चौपड़, चौगान चौराहे से छोटी चौपड़ एवं संजय सर्किल से छोटी चौपड की तरफ किसी भी प्रकार का ट्रैफिक नहीं आ सकेगा. नगर परिषद की मोरी से सिटी पैलेस की तरफ किसी भी प्रकार का यातायात नहीं आने दिया जाएगा. आतिश मार्केट व सार्दुल सिंह की नाल की तरफ से किसी भी प्रकार के वाहन आतिश मार्केट व सिटी पैलेस की तरफ आवागमन निषेध रहेगा. चीनी की बुर्ज की तरफ से किसी भी प्रकार का ट्रैफिक आतिश बाजार तथा सिटी पैलेस की तरफ नहीं आने दिया जाएगा. एम्बुलेंस एवं आवश्यक सेवाओं के वाहन निर्बाध रूप से आवागमन कर सकेंगे. आमजन से अपील है कि उक्त कार्यक्रम के दौरान समानांतर मार्गों का प्रयोग करें.
—————
You may also like
गर्मी में पहाड़ों की याद सताए? यूपी की इन 5 जगहों पर मिलेगा पहाड़ों जैसा मज़ा, भीड़ और बजट की चिंता छोड़ें!
पेट्रोल पंप खोलकर लाखों कमाएं: जानें लागत और मुनाफे का पूरा गणित!
केदारनाथ में पहले दिन 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
आग के बीच खिली मोहब्बत, जब नरगिस के लिए सुनील दत्त ने मौत को दी मात!
Dividend Stock: पैराशूट ऑयल बनाने वाली कंपनी देगी ₹7 का डिविडेंड; जानिए कैसे और कब तक अकाउंट में आएगा पैसा